विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2021

Naan Roti Pizza: नान रोटी के साथ ऐसे बनाएं स्वादिष्ट पिज्जा

Naan Roti Pizza Recipe: नान के साथ आप घर में ही शानदार चीजी पिज्जा बना कर पूरी रेस्टोरेंट वाली फीलिंग ले सकते हैं.

Naan Roti Pizza: नान रोटी के साथ ऐसे बनाएं स्वादिष्ट पिज्जा
Naan Roti Pizza: नान रोटी के साथ बस इन चीजों से बनाएं टेस्टी पिज्जा.

Naan Roti Pizza Recipe:  नान चाहे दाल के साथ खाई जाए या सब्जी के साथ हर फूड का स्वाद बढ़ाती है और अगर नान को कुछ अलग अंदाज में खाने का मन हो तो इस रोटी से स्वादिष्ट पिज्जा भी बना सकते हैं. खाने में बेहद टेस्टी लगने वाली ये रोटी एक अच्छे पिज्जा बेस का भी काम करती है. जिससे आप घर में ही शानदार चीजी पिज्जा बना कर पूरी रेस्टोरेंट वाली फीलिंग ले सकते हैं. बस कुछ आसानी से मिलने वाली सामग्री की जरूरत है और टेस्टी पिज्जा बनकर तैयार हो जाएगा. चलिए जानते हैं नान पिज्जा बनाने की सामग्री और विधि.

सामग्री

  • पिज्जा सॉस
  • मॉजरेला चीज
  • स्वीट कॉर्न
  • प्याज
  • टमाटर
  • मिल्क क्रीम
  • ओरिगैनो
itgil61

विधि

एक नान रोटी लीजिए. चाहे तो इसे गोल काटकर पिज्जा का शेप दे सकते हैं. या फिर तिकोना रख कर ही पिज्जा स्लाइस की तरह बना सकते हैं. इस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाएं. अब पिज्जा को सजाने की बारी है. स्वीट कॉर्न या मशरूम जिसका भी पिज्जा खाना चाहते हैं, उसे पिज्जा सॉस की लेयर पर अच्छे से फैलाकर डाल दें. प्याज की पतली स्लाइस काटें वो थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रख दें. बीच में बची स्पेस में टमाटर की स्लाइस सजाएं. इसके ऊपर मॉजरेला चीज ग्रेट करके डालें. ओवन को प्री हीट करें. उस ओवन में रोटी को रख कर कुछ देर पकने दें. कम से कम दस मिनट बाद इसे बाहर निकालें. नान पिज्जा बन कर तैयार है. इस पर आप ओरिगैनो, चिल्ली फ्लेक्स डालकर पिज्जा की तरह खा सकते हैं.

डॉक्‍टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Food For Diabetes: ये फाइबर रिच फ़ूड डायबिटीज को कंट्रोल करने में करेंगे आपकी मदद
Thyroid Veg Diet: वेजिटेरियन हैं तो इन चीजों को डाइट में शामिल कर थायराइड को कर सकते हैं कंट्रोल
Butter Chicken Golgappa: क्या आपने अभी तक नहीं आजमाया यह यूनिक कॉम्बो (Recipe Inside)
Late Night Snacks: देर रात भूख करती है परेशान तो ट्राई करें ये पांच हेल्दी स्नैक्स ऑप्शन
Post Workout Snacks: वर्कआउट के बाद ले सकते हैं ये हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com