Naan Roti Pizza: नान रोटी के साथ बस इन चीजों से बनाएं टेस्टी पिज्जा.
Naan Roti Pizza Recipe: नान चाहे दाल के साथ खाई जाए या सब्जी के साथ हर फूड का स्वाद बढ़ाती है और अगर नान को कुछ अलग अंदाज में खाने का मन हो तो इस रोटी से स्वादिष्ट पिज्जा भी बना सकते हैं. खाने में बेहद टेस्टी लगने वाली ये रोटी एक अच्छे पिज्जा बेस का भी काम करती है. जिससे आप घर में ही शानदार चीजी पिज्जा बना कर पूरी रेस्टोरेंट वाली फीलिंग ले सकते हैं. बस कुछ आसानी से मिलने वाली सामग्री की जरूरत है और टेस्टी पिज्जा बनकर तैयार हो जाएगा. चलिए जानते हैं नान पिज्जा बनाने की सामग्री और विधि.