
हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी बीमारी बन गई है, जिसका सामना आज दुनियाभर में ज्यादातर लोग कर रहे हैं. यह बीमारी अगर हद से ज्यादा बढ़ जाए तो इससे दिल का दौरा पड़ने के आसार तक बन जाते हैं. हाई ब्लड प्रेशर न हो यह हमारे खान-पान पर निर्भर करता है. सलाह दी जाती है कि अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है तो अपको नमकीन, तली और हाई कैलोरी वाले खाद्य पर्दाथों का सेवन करना चाहिए, जिनमें फल, सब्जियां और नट्स जैसे खाद्य पदार्थ शामिल हैं. साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप क्या खा रहे हैं और किस समय खा रहे हैं. खाद्य पदार्थों के सेवन की बात की जाए तो सबसे पहले यह कन्फ्यूजन सामने आती है कि हाई ब्लड प्रेशर से निजात पाने के लिए क्या खाया जाए. हम आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करने जा रहे हैं.
बात करते है एवोकाडो की जो एक ऐसा फल है जिसमें हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो दिल के मरीजों को स्वस्थ रखने में काफी मददगार है. इतना ही नहीं एवोकाडो का बीज कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल में रखने में अहम भूमिका निभाता है. दरअसल, एवोकाडो को एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्रोत माना जाता है, जो आपकी इम्यूनिटी ही नहीं स्किन से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करता है. साथ ही एवोकाडो में फाइबर भी मौजूद होता है, जो आपकी पाचन शक्ति को मजबूत, कब्ज को दूर और वजन घटाने में सहायक होता है.
ये भी पढ़ें: केले के हैं कई फायदे, वजन बढ़ाने में ही नहीं घटाने में भी करता है मदद, जानें कैसे
हाईपरटेशन मरीजों के लिए एवोकाडो (Avocados For Hypertension)
डीके पब्लिशिंग की किताब हीलिंग फूड्स की माने तो एवोकाडो पोटेशियम और लो सोडियम का अच्छा स्रोत है. पोटेशिमय और कम सोडियम के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा काफी कम रहता है और इसी कारण दिल का दौरा पड़ने के आसार भी काफी कम हो जाते हैं. किताब के मुताबिक एवोकाडो में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फैट को घटाने में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें: पेट से जुड़ी हर समस्या को दूर करेंगी रसोई में मौजूद ये जादुई चीजें...

दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद है एवोकाडो
दरअसल, लोगों को सलाह दी जाती है कि हाई ब्लड प्रेशर पर काबू पाना हो तो सोडियम का कम मात्रा में सेवन करना चाहिए. सोडियम का ज्यादा सेवन करने के कारण शरीर में ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए उन्हीं खाद्य पदार्थों को खाना चाहिए जिनमें पोटेशियम अधिक हो. बात साफ है एवोकाडो में पोटेशियम अधिक होता है, इसलिए इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.
ये भी पढ़ें: Lychee Benefits: लीची के 9 फायदे, पाचन होगा बेहतर, स्किन करेगी ग्लो और वजन भी होगा कम
एवोकाडो को कई तरीकों से खाया जा सकता है. इसकी आप चाय बना सकते हैं या फिर सलाद में इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस फल को आप मीठे के तौर पर भी यूज कर सकते हैं. साथ ही इसकी सब्जी भी बनाई जा सकती है.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
No Makeup: अब इन नुस्खों से दूर होंगे आंखों के काले घेरे
रात में दूध पीना पुरुषों के लिए होता है इतना फायदेमंद
गले की खराश और खांसी से तुरंत राहत पाने के लिए 6 घरेलू नुस्खे
Winter Immunity: सर्दी-जुकाम और खांसी से राहत दिलाएंगे अदरक के ये घरेलू नुस्खे...
एक दिन में कितने गिलास पानी पीना चाहिए? नियमित रूप से कितना पानी आपके लिए है जरूरी,जानें
How to Lose Weight in a Week: 7 दिनों में वजन कैसे घटाएं, यहां है वेट लॉस के लिए डाइट प्लान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं