विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2024

आपके किचन में मौजूद ये पीली चीज गंदे दांतों को मोतियों की तरह चमकाने में कर सकती है मदद, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

दांतों पर जमा पीली परत न सिर्फ आपकी मुस्कान को खराब करती है बल्कि ये आपके कॉफिडेंस लेवल को भी लो कर सकती है. बता दें कि दांतों पर पीली परत जमने के कई कारण हो सकते हैं.

आपके किचन में मौजूद ये पीली चीज गंदे दांतों को मोतियों की तरह चमकाने में कर सकती है मदद, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Yellow Teeth Home Remedies: दांतों पर जमा पीली परत न सिर्फ आपकी मुस्कान को खराब करती है बल्कि ये आपके कॉफिडेंस लेवल को भी लो कर सकती है. बता दें कि दांतों पर पीली परत जमने के कई कारण हो सकते हैं. बीड़ी, सिगरेट पीना, तंबाकू और गुटके का सेवन भी दांतों के पीलेपन की वजह होता है. इसकी वजह ने न सिर्फ दांत गंदे होते हैं बल्कि यह मुंह की बदबू, पायरिया, दांतों का कमजोर होना, मसूड़ों में खून आने की वजह भी बन सकता है. दांतों को सफेद और मजबूत करने के उपायों की बात करें तो. दांतों को सफेद करने का आसान तरीका तो यही है कि ऐसी स्थिति में आप गुटका और तंबाकू छोड़ दें. इसके साथ ही दांतों को साफ करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

दांतो के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल

पीले दांतों को साफ करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल का तेल दांतों पर जमा प्लाक को कम करने, मसूड़ों की सूजन को रोकने और यहां तक ​​कि सांस की दुर्गंध को भी कंट्रोल करने में भी मदद कर सकता है.

मसूर दाल देखकर आप भी चिढ़ाते हैं मुंह, तो पहले जान लीजिए इसके 8 गजब फायदे, आज से ही कर लगेंगे सेवन

नारियल के तेल से दांत कैसे साफ करें

नारियल के तेल से ऑयल पुलिंग कर के आप दांतों को साफ कर सकते हैं. एक चम्मच तेल अपने मुंह में रखें और इसे 5 से 20 मिनट तक अपने मुंह में घुमाना शुरू कर दें. ऐसा करने से मसूड़ों और दांतों के सभी हिस्सों पर तेल पहुंच सकता है. इसके बाद इसे थूक कर पानी से कुल्ला कर लें.

नारियल तेल और हल्दी 

आपके किचन में पाई जाने वाली हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं. ये तत्व दांतों पर जमा पीली परत को दूर करने में मदद करता है. इसके लिए  1/2 चम्मच हल्दी को 1/4 चम्मच पिघले नारियल के तेल के साथ मिलाएं और इसे टूथपेस्ट की तरह इस्तेमाल करें. आप इसे 5 मिनट के लिए दांतों पर लगा रहने दें फिर ब्रश कर के कुल्ला कर लें. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com