ये हैं दुनिया की सबसे तीखी मिर्चें, खाना तो दूर, छूने से भी डरते हैं लोग

Byline Shikha Sharma 

05/07/2024

पेपर एक्स- Ed Currie द्वारा विकसित इस मिर्च को 2023 में Guinness World Records ने दुनिया की सबसे तीखी मिर्च का खिताब दिया था.

Image credit: Lexica

कैरोलिना रीपर - यह मिर्च 2013 से 2023 तक दुनिया की सबसे तीखी मिर्च हुआ करती थी. इसे अाम मिर्च से 10 हजार गुना तीखी बताया जाता है.

Image credit: Lexica

त्रिनिदाद मोरुगा स्कॉर्पियन- यह मिर्च कभी दुनिया की सबसे तीखी मिर्च बनने की दावेदार थी. खट्टा टेस्‍ट देने वाली ये मिर्च खाने के कुछ देर बात ही अपना असर दिखाने लगती है.

Image credit: Lexica

7 पॉट डौगला- इस मिर्च का नाम डौगला के नाम पर रखा गया है. इसे खाने के बाद आपको छाती में जलन महसूस हो सकती है.

Image credit: Unsplash

7 पॉट प्रिमो- यह नागा मोरिच और त्रिनिदाद स्कॉर्पियन बुच टी की हाइब्रिड मिर्च है.

Image credit: Unsplash

त्रिनिदाद स्कॉर्पियन बुच टी- इस मिर्च को कभी दुनिया की सबसे तीखी मिर्च माना जाता था. इसमें फलों जैसी खुशबू होती है.

Image credit: Unsplash

नागा वाइपर- अपने लंबे, पतले आकार के लिए जाने जाने वाली ये मिर्च 2011 में दुनिया की सबसे तीखी मिर्च थी.

Image credit: Unsplash

और देखें

पहले राज्यसभा भाषण में सुधा मूर्ति ने किया इन चीजों का जिक्र

 क्योंकि सास भी... को हुए 24 साल, देखिए अब कैसी दिखती है स्टार कास्ट 

 क्‍या है H5N2, क्‍या हैं इसके लक्षण, जानें इसके बारे में सबकुछ 

 दुनिया का एक ऐसा देश जहां तलाक लेना है अवैध 

Click Here