विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2022

डाइट फूड पर जानें कार्तिक आर्यन का यह मजेदार विचार

एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो और मजाकिया कमेंट्स की बदौलत एक बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है.

डाइट फूड पर जानें कार्तिक आर्यन का यह मजेदार विचार

क्या आपको लगता है कि डाइट फूड स्वादिष्ट नहीं हो सकता है? कार्तिक आर्यन इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट पोस्ट के साथ इस चीज से असहमत नजर आते हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो और मजाकिया कमेंट्स की बदौलत एक बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. फिर वह चाहे उनके छोटे छोटे शब्द हो या उनका स्वादिष्ट फूड आइट्स के लिए अपने प्यार का इजहार. कई बार एक्टर को सड़क के किनारे के स्टाल से देसी मील या किसी फैंसी रेस्टोरेंट का स्प्रेड हो, ऐसी बहुत सी चीजें जिनका मजा वह लेना पसंद करते हैं. इन सभी पोस्टों के साथ, वह सिर्फ हेल्दी खाने वाले एक्टर्स की रूढ़ियों को तोड़ते हैं.

सिर्फ 20 मिनट में कैसे बनाएं राजस्थानी सेव की सब्जी- Recipe Inside

कार्तिक आर्यन ने चाइनीज मील का मजा लेते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की. टेबल पर, हम नूडल्स का एक बाउल और चाइनीज चिकन करी का बाउल देख सकते हैं, जो चिली चिकन करी की तरह दिखता है. उन्होंने भोजन को तीन तरह के सॉस के साथ भी जोड़ा - जिनमें से एक सोया सॉस जैसी दिख रही है.

यहां देखें:

l2uqrt28

अब पोस्ट की हाइलाइट पर आते हैं- कार्तिक आर्यन का मजेदार कमेंट. उन्होंने लिखा, 'कौन कहता है डाइट फूड टेस्टी नहीं होता?. यह स्पष्ट है कि कार्तिक आर्यन इसमें विश्वास नहीं करते कि डाइट फूड स्वादिष्ट नहीं होता है इसके अलाव वह समय-समय पर मजेदार फूड और क्रेविंग्स को शांत करने वाले विकल्प चुनते है.

मजेदार पोस्ट पर दोस्तों और फैन्स के फनी कमेंट देखने को मिलते है. आरजे अर्चना एल पानिया ने कमेंट किया, 'गलती... यह कौन सी डाइट है. जो चाहो खाओ डाइट (आप जो खाना चाहते हैं वह खाएं)."

इस तरह बनाएं घर पर मजेदार खस्ता कचौरी- Recipe Video Inside
 

डायरेक्टर फराह खान ने अपने सिग्नेचर ऑन द फेस अंदाज में लिखा, ''ये कोई डाइट फूड नहीं लग रहा है.''

फैन्स ने लाफिंग इमोजी और "यम्मी" और "हमें भी कुछ खाना भेजें" जैसे कमेंट किए.

यह पहली बार नहीं है जब कार्तिक आर्यन ने अपने खाने-पीने की आदतों के बारे में मजाकिया अंदाज में बताया. एक बार उन्होंने दिल्ली में द बिग चिल कैफे से एक बड़े बर्गर के साथ अपने मील के बारे में पोस्ट किया, और इसे कैप्शन दिया, "इट्स फिटनेस वीक." इसके बारे में सब कुछ यहां पढ़ें.

कार्तिक आर्यन के मील को देखते हुए हम भी कुछ चाइनीज खाने के क्रेविंग हो रही है शुक्र है, हमारे पास लोकप्रिय चाइनीज डिशेज की यह लिस्ट है जिससे हम अपनी पसंद के अनुसार इन्हें बना सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: