विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2021

Karisma Kapoor: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर कि टेस्टी इंडियन डेज़र्ट की तस्वीर

Karisma Kapoor Dessert: मीठा पसंद करने वाले लोग हर बार टेस्टी स्वीट का आनंद लेते हैं. चाहे वह क्रीमी रबड़ी हो या मीठी बर्फी, सुकून देने वाले लड्डू या मुंह में पानी लाने वाला गुलाब जामुन.

Karisma Kapoor: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर कि टेस्टी इंडियन डेज़र्ट की तस्वीर
Karisma Kapoor: एक्ट्रेस ने जो तस्वीर साझा की वह एक टेस्टी फिरनी की लग रही थी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करिश्मा कपूर अपने फैंस को अपनी लाइफ के बारे में अपडेट रखना पसंद करती हैं.
करिश्मा कपूर मीठा खाने की शौकीन है.
करिश्मा कपूर स्वादिष्ट फूड खाने में विश्वास करती हैं

Karisma Kapoor Dessert:   यह आमतौर पर सुना जाने वाला शब्द है कि 'स्ट्रेस्ड' 'डेज़र्ट' को बैकवर्ड कर देता है, और हम इससे अधिक सहमत नहीं हो सकते. मीठा पसंद करने वाले लोग मदद नहीं कर सकते, लेकिन हर बार टेस्टी स्वीट का आनंद लेते हैं. चाहे वह क्रीमी रबड़ी हो या मीठी बर्फी, सुकून देने वाले लड्डू या मुंह में पानी लाने वाला गुलाब जामुन- यहां बहुत सारी टेम्पटिंग इंडियन डेज़र्ट हैं. डेज़र्ट खाएं या न खाएं, यह सवाल उन लोगों के मन में चल रहा है जो अपना वजन देख रहे हैं. ठीक यही वह दुविधा थी जिसका करिश्मा कपूर ने सामना किया, जैसा कि उन्होंने अपनी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी में खुलासा किया. जरा देखेंः 

7i7jicuo

Karisma Kapoors: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने शेयर किया अपना टेस्टी टी टाइम स्नैक, देखें तस्वीरें

एक्ट्रेस ने जो तस्वीर साझा की वह एक टेस्टी फिरनी की लग रही थी. इस टेस्टी डिश को टूटे हुए चावल के दानों, दूध, चीनी और सूखे मेवों के साथ मिलाया जाता है. करिश्मा कपूर के मन में ऐसा लग रहा था कि इस टेस्टी ट्रीट को खाया जाए या नहीं. "क्या मुझे ऐसा करना चाहिए?" उसने अपने फॉलोवर्स से एक जीभ-बाहर इमोजी के साथ पूछा. 83% ने फिरनी खाने पर वोट दिया. 

Katrina Kaif: एक्साइटेड हो ग्रॉसरी शॉपिंग पर निकली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, देखें तस्वीर

जाहिर सी बात है कि करिश्मा कपूर के फॉलोअर्स सभी चीजों के लिए उनका प्यार शेयर करते हैं. यह एकमात्र डेज़र्ट नहीं थी जिसे एक्ट्रेस ने हाल के दिनों में खाया था. वह पहले किसी स्पेशल पर्सन द्वारा भेजी गई टेस्टी एप्पल पाई को 'नष्ट' कर दिया था. उन्होंने उबले हुए उकडिचे मोदक के डिब्बे के साथ गणेश चतुर्थी भी मनाई. उनके द्वारा साझा की गई स्टोरीज पर एक नज़र डालेंः

plgmkic

moka8obg

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com