
Internation Coffee Day 2019: आज इंटरनैशनल कॉफी डे है और यह मानना आपके लिए कठिन नहीं होगा कि कॉफी ने पोषित व्यंजनों (Cerished Dishes) को बनाने में सबसे बड़ा योगदान है. यहां 6 सबसे अच्छे कॉफी-से बनी रेसिपी के बारे में बता रहे है जो जिससे आपको कैफीन काफी जरूरी खुराक मिल सकती है. मूड को ठीक करने के लिए कॉफी से बढ़िया को ऑप्शन नहीं हो सकती है! जब आप मानसून के समय खिड़की से कम्फ़र्टेबल सोफ़े में बैठकर झांक रहे हों तो मन में ख्याल आता है कि बारिश देखते हुए एक कॉफी हो जाए तो मजा ही आ जाए. अगर आपके लिए यह काफी नहीं तो याद कीजिए आप कॉफी से बनी कितनी चीजों के दीवाने हुए जाते हैं. कॉफी में एक अलग ही स्वाद होता है, लेकिन अगर इसका इस्तेमाल मुट्ठी भर दूसरी चीजों को बनाने के लिए किया जाए तो यह अद्भुत काम कर सकती है. कॉफी बेकिंग के लिए एक जरूरी चीज है. आप मैरीनाड्स, चटनी मसाला, सॉस, साल्सा में इसका उपयोग कर सकते हैं. हम सभी जानते हैं कि यह चॉकलेट और अल्कोहल में काफी काम आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आड़ू, ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी, प्लम और खुबानी और पनीर के साथ अच्छी तरह से मिक्स हो सकती है. कई लोग ऐसे होते हैं जिनको चाय पसंद आती तो कई ऐसे होते हैं जिनको कॉफी पसंद है. किसी भी चीज में कॉफी का उपयोग करना काफी आसान लेकिन कई लोग किचन में इसका उपयोग करने से पहले ग्राउंड बीन्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
कीकू शारदा ने 1 चाय और कॉफी के लिए चुकाए 78,650, पर नहीं की कोई शिकायत!
तो चलिए जानते हैं कॉफी से बनी 10 स्वादिष्ट चीजों के बारे में
1. रागी कॉफी केक: रागी के आटे के साथ कॉफ़ी केक बनाया जाता है. रिच चॉकलेट को गन्ना, कॉफी और कहलुआ के साथ बनाया जाता है.
आप एक दिन में कितनी कॉफी पीते हैं? इतनी कॉफी बन सकती है माइग्रेन की वजह
2. चॉकलेट कॉफी ट्रफल: आसान तरीके से बनाई जाने वाली मिठाई जो हमारे हमें दो स्वादों का अनुभव कराती है इनमें हैं चॉकलेट और कॉफी. इन चॉकलेट ट्रफल्स में एक मलाईदार हिस्सा होता है जिसमें चॉकलेट का एक हिस्सा रखा जाता है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
गर्मियों में होते हैं कैफीन के फायदे और नुकसान, जानें गर्मियों में कॉफी पीना कितना सही

3. ओज कॉफी वफ़: हर कोई अपने पसंगदीदा नाश्ते के साथ अपने दिन की शुरूआत करता है आपके इस नाश्ते में- वेफल्स, लेकिन कॉफी के ट्विस्ट के साथ हो तो कैसा हो. इस नुस्खे के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसे नाश्ते के रूप में और मिठाई के रूप में दोनों में खाया जा सकता है.
Weight Loss: कॉफी-नींबू मिक्स गायब कर देगा बेली फैट, वजन होगा कम...
4. कॉफ़ी मैरीनेटेड मटन चॉप्स: नई दिल्ली में डिपो 29 के पास एक मोड़ पर कॉपी के साथ मटन चॉप करता है. इसमें शहद को मिलाया जाता है. नुस्खा को जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Benefits Of Black Coffee: ब्लैक कॉफी को रूटीन में करें शामिल, लीवर की परेशानी होगी दूर...

5. बिना अंडे वाले खॉफी कपकेक्स: कॉफी किक के साथ नरम और स्पंजी कपकेक्स बनाए जाते हैं.
हार्दिक पांड्या ने कहा, 'वाह! खाना', फैन्स ने ट्रोल कर याद दिलाई 'कॉफी'...
Goodness Of Coffee: बारिश देखते हुए एक कॉफी हो जाए तो मजा ही आ जाए
6. एस्प्रेसो मार्टिनी: कहलुआ से बनी कॉकटेल में आप एस्प्रेसो शॉट और चाश्नी मिक्स करके शेक कर सकते हैं. इसे पार्टी आदि के दौरान सर्व कर सकते हैं.
Weight Loss: मलाइका अरोड़ा की कॉफी है वेट लॉट और कीटोजेनिक फ्रेंडली!
Nice Coffee Recipe: यहां 6 सबसे अच्छे कॉफी-से बनी रेसिपी के बारे में बताया गया है
Deepika-Ranveer Wedding: दीपिका-रणवीर की शादी के लिए भारत से इटली ले जाया गया यह स्पेशल वेलकम ड्रिंक
तो आप भी अपने घर पर भी इन कॉपी रेसिपी को आजमाएं.
और खबरों के लिए क्लिक करें
तो रोजाना कॉफी पीने से डायबिटीज में होगा फायदा!
Navratri 2018: उपवास से पहले जानें नियम, व्रत में कॉफी पी सकते हैं या नहीं...
क्या आपको वर्कआउट से पहले कॉफी पीनी चाहिए?
सर्द मौसम से प्यार करेगी आपकी स्किन, बस रखें इन खास बातों का ध्यान...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं