
अगर कम्फर्ट फूड की बात करें तो इस लिस्ट में भारतीय चावल रेसिपीज सबसे ऊपर होंगी. दाल भात से लेकर खिचड़ी या फिर एक बाउल सिम्पल कर्ड राइस ऐसे बहुत से विकल्प हैं जिन्हें आप बिल्कुल इग्नोर नहीं कर सकते हैं. वहीं साउथ इंडियन खाने में भी आपको चावल की ढेरों रेसिपीज देखने को मिलती है जिनमें स्वादिष्ट होने के साथ कम्फर्ट भी होती हैं. दक्षिण भारत के अधिकांश क्षेत्रीय व्यंजनों में चावल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सुगंधित बिरयानी से लेकर टोमैटो राइस या फिर रिच डिसर्ट तक, चावल साउथ इंडियन मील का एक अनिवार्य हिस्सा है. इस बात में कोई नहीं है कि बिरयानी के लिए हमारे दिल में एक खास जगह होती है लेकिन एक बाउल राजमा चावल का देखने के बाद कोई भी उसे न नहीं कह सकता. हमारे पास साउथ इंडियन राजमा चावल की एक बेहतरीन रेसिपी है जिसे सिर्फ 15 मिनट के अंदर बना सकते है डिनर पार्टी के लिए भी एकदम सही है.
Champaran Curry: चिकन खाने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर चखे इस चंपारण करी का स्वाद
कैसे बनाएं दक्षिण भारतीय राजमा चावल
जी हां, इस चावल की रेसिपी में आपको सिर्फ 15 मिनट का समय लगता है और यह मजाक नहीं! यह घर पर गेट-टूगेर के लिए भी एकदम सही है और अगर किसी दिन लंच या डिनर के लिए आप कोई कम्फर्ट फूड डिश तलाश रहे हैं तो यह बहुत बढ़िया डिश साबित होगी. इसमें साबुत लाल मिर्च, टमाटर और शिमला मिर्च का एक बेहतरीन स्वाद मिलता है, इन सब चीजों के साथ राजमा और चावल को टॉस किया जाता है. कोकोनट फलेक्स से गार्निश करने के साथ-साथ थाइम, पेपरिका, पेपरकॉर्न और सरसों सहित मसालों और हबर्स का व्यापक उपयोग इसे एक सुगंधित दक्षिणी स्वाद देता है जिसे चखे बिना आप नहीं रह सकते हैं.
साउथ इंडियन राजमा चावल की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
इस झटपट तैयार होने वाली रेसिपी को घर पर ट्राई करें और हमारे साथ अपना एक्सपिरियन्स शेयर करें.
अपने बिजी मॉर्निंग शेड्यूल में ट्राई करें इन 6 स्वादिष्ट नॉर्थ इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपीज को
Quick Snack: स्नैक में खाना चाहते हैं कुछ क्रिस्पी तो ट्राई करें वेज स्प्रिंग रोल, यहां जानें विधि
Vicky Kaushal: विक्की कौशल के एक फैन ने एक्टर को दिए इंदौर-स्पेशल समोसे और जलेबियां
Herbs For Liver Health: लीवर को हेल्दी रखने के लिए इन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का करें सेवन!
चिकन खाने के हैं शौकीन तो मजा लें चिकन लबाबदार की इस शानदार रेसिपी का- Recipe Video Inside
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं