
Milk With Salt Side Effects: दूध का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. रोजाना दूध पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन बी12, विटामिन डी, विटामिन बी2, पोटैशियम, फ़ॉस्फ़ोरस और आयोडीन पाया जाता है. दूध को संपूर्ण आहार माना जाता है. क्या आप जानते हैं कि दूध के साथ नमक का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए. दरअसल बहुत से लोग दूध के साथ चीनी तो बहुत से नमक का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी दूध के साथ नमक का सेवन करते हैं तो आज से ही बंद कर दें नहीं तो पड़ सकता है पछताना. आयुर्वेद के अनुसार दूध और नमक का साथ में सेवन करने से शरीर को फायदा की जगह नुकसान पहुंच सकता है. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को नहीं करना चाहिए दूध के साथ नमक का सेवन.
दूध के साथ नमक खाने के नुकसान- (Doodh Ke Sath Namak Khane Ke Nuksan)
1. पाचन-
आयुर्वेद के अनुसार दूध के साथ नमक का सेवन करने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्या है उनको भूलकर भी दूध और नमक का साथ में सेवन नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- क्या आपको बता है रोजाना एक सेब खाने से क्या होता है? किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन

Photo Credit: iStock
2. पित्त-
अगर आप भी दूध के साथ नमक का सेवन करते हैं, तो इससे पित्त की समस्या हो सकती है.
3. बेचैनी-
दूध के साथ नमक का सेवन करने से कई लोगों को बेचैनी की समस्या हो सकती हैं. अगर आपको भी ऐसा कुछ होता है तो इसके सेवन से बचें.
4. बालों-
दूध और सफेद नमक का एक साथ सेवन करने से बाल टूटने की समस्या हो सकती है. अगर आप अपने बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं तो दूध के साथ नमक का सेवन करने से बचें.
5. ब्लड प्रेशर-
दूध के साथ नमक का सेवन करने ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ सकती हैं. इसलिए अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो इसका सेवन करने से बचें.
6. हार्ट-
हार्ट हमारे शरीर का अभिन्न अंग है. अगर आप भी अपने हार्ट को हेल्दी रखना चाहते हैं तो भूलकर भी दूध के साथ नमक का सेवन न करें.
क्या है वजन कम करने का सही तरीका, कैसे बचें Yo-Yo Effect से, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं