अगर आप भी हैं पास्ता लवर तो ट्राई करें यह लेमन गार्लिक पास्ता रेसिपी

आमतौर पर लोग रेड सॉस और वाइट सॉस में बनाते हैं. लेकिन, खाने की दुनिया में एक्सपेरिमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है-

अगर आप भी हैं पास्ता लवर तो ट्राई करें यह लेमन गार्लिक पास्ता रेसिपी

खास बातें

  • पास्ता एक लाजवाब डिश है.
  • पास्ता की आपको विभिन्न वैराइटी देखने को मिलती है.
  • इसी लिस्ट में हम​ लेमन गार्लिक पास्ता की रेसिपी जोड़ने जा रहे हैं.

इटैलियन क्यूजिन आज ​हम में से ज्यादातर लोगों का पसंदीदा बन चुका है. लजानिया, रैवियोली, रिसोटो और पिज्जा इन सभी डिशेज को हम सभी खूब चाव से खाना पसंद करते हैं. पर एक चीज जिसका बहुत बड़ा फैन बेस है वह है हमारा मोस्ट फेवरेट पास्ता. पास्ता एक लाजवाब डिश है, जो कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाता है. पास्ता की आपको विभिन्न वैराइटी देखने को मिलती है जिन्हें आप अलग अलग तरीके से डिफरेंट सॉस में बना सकते हैं. आमतौर पर लोग रेड सॉस और वाइट सॉस में बनाते हैं. लेकिन, खाने की दुनिया में एक्सपेरिमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है, इसलिए आपको, बटर चिकन पास्ता, पेस्तो सॉस और मिंट सॉस पास्ता जैसे अन्य विकल्प भी देखते हैं मिलते हैं, और इसी लिस्ट में हम​ लेमन गार्लिक पास्ता की रेसिपी जोड़ने जा रहे हैं.

Mutton Tandroori Roast: सिर्फ 30 मिनट में कैसे बनाएं मटन तंदूरी रोस्ट- Recipe Inside

लेमन गार्लिक पास्ता एक क्विक एंड इजी पास्ता रेसिपी है जिसे एनडीटीवी फूड ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. यह बनाने में बहुत ही आसान है क्योंकि इसे बनाने के लिए आपको कोई सॉस तैयार करने की जरूरत नहीं है, इसके बावजूद भी इसमें आपको एक बढ़िया फलेवर मिलता है जो आपको दोबारा इसे बनाने के लिए मजबूर कर देगा. नींबू और लहसुन की महक इसमें एक बेहतरीन स्वाद जोड़ने का काम करती है. साथ ही थाइम, क्रीम चीज, चिली फलेक्स, लेमन जेस्ट और नमक डालने की जरूरत होती है. तो चलिए एक नजर डालते हैं इसकी रेसिपी पर:

कैसे बनाएं लेमन गार्लिक पास्ता | लेमन गार्लिक पास्ता रेसिपी:

1. सबसे पहले स्पैगटी को उबालकर एक तरफ रख दें और उबले हुए पानी को भी एक तरफ रखें.

2. एक पैन में मक्खन और थोड़ा सा तेल गरम करें और इसमें लहसुन डालें.

3. इसमें लेमन जेस्ट, नमक, नींबू का रस, चिली फलेक्स, क्रीम चीज और उबला हुआ पानी डालकर मिलाएं.

4. इसमें उबली हुई स्पैगटी डालें और इसें मिलाते हुए कुछ देर पकाएं.

5. थाइम डालें और 2 मिनट और पकाएं. सर्विंग बाउल में निकालकर एंजॉय करें.

मिनटों में कैसे बनाएं स्वादिष्ट दही चना चाट रेसिपी- Video Inside

पूरी रेसिपी वीडियो के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य पास्ता रेसिपीज के लिए यहां क्लिक करें.

आज ही इन रेसिपीज को आजमाएं और हमें नीचे कमेंट सेकशन में बताएं कि आपको कौन सी रेसिपी अच्छी लगी!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com