
If I quit the gym, what will happen: वो कहते हैं न कि Fit Body पाना बहुत ही मुश्किल है. लेकिन आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि फिट बॉटी पाने के बाद उसे मेनटेंन रखना उससे भी मुश्किल है. जी हां, आप एक बार Gym जाकर या exercise करके weight loss या वजन कम तो कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद इस कम वजन (Weight Loss) को बनाए रखना भी बड़ा चैलेंज होता है. जिम के बाद क्या खाये? अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं, इसका सही जवाब. अक्सर लोग जिम जाना छोड़ने के बाद पहले से भी ज्यादा मोटे हो जाते हैं. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हम आपको बता रहे हैं ऐसे 6 फलों के बारे में जो आपकी जिम में की गई मेहनत को बरकरार रखने में बेहद काम के साबित होंगे-
गर्भावस्था में क्रेविंग को शांत और सेहत को नया पुश देंगे ये 6 लड्डू, विधि
जिम छोड़ने के बाद मसल्स लॉस होने से कैसे बचें | How to avoid muscle mass loss after leaving the gym
ज्यादातर लोग एक मस्कुलर बॉडी के लिए जिम जाते हैं. लोगों को लगता है कि जिम जाने से वे बड़ी आसानी से मसल्स बिल्ड कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. सही तरह से, सही चीजों का इस्तेमाल न करने पर जब मनचाहे परिणाम नहीं मिलते तो लोग जिम छोड़ देते हैं. कुछ लोगों को मनचाहे परिणाम मिल जाते हैं, तो वह जिम छोड देते हैं. ऐसे में दोनों ही स्थितियों में मसल लॉस होने की संभावना बढ़ जाती है. लेकिन हम आपको बताते हैं कि कैसे आप जिम छोड़ने के बाद भी बने रह सकते हैं फिट...
Cooking Tips: 4 चीजों से तैयार यह Protein-Rich Sandwich कम करेगा वजन!
जिम करने के बाद खाना चाहिए सेब
जिम करने के बाद क्या खाना चाहिए यह बड़ा सवाल है. जो भी आहार आप जिम के बाद लेते हैं वह आपकी सेहत पर सीधा असर डालता है. सेब में फाइबर, फ्लेवोनॉइड, बी-केरोटिन जैसे पोषक तत्व काफी मात्रा में मौजूद होते हैं. इसके साथ ही सेब में पेक्टिन भी होता है जो वेट कम करने में मददगार साबित होता है. रोज सेब खाने से आप पतले तो रहेंगे ही साथ ही बेली फैट भी कम होगा.
Weight Loss Diet Plan: वजन कम करने और बैली फैट घटाने के 4 आसान उपाय
जिम करने के बाद खाने खीरे

Diet After Gym: जिम के बाद क्या खाएं और क्या नहीं यह भी पता करना जरूरी है. Photo Credit: iStock
खीरा है हीरा... जी हां, भले ही आप कितना ही वर्कआउट कर लें लेकिन वेट को मेंटेन करने में सबसे जरूरी है आपकी डाइट. तो हमेशा याद रखें कि दिनभर में जितनी भी कैलोरी ऊर्जा ली हो उसे बर्न किया जाए. तभी तो लो कैलोरी वाले फूड का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. दूषित पदार्थों की वजह से ब्लड सर्कुलेशन ठीक नहीं रहता. ये तत्व ब्लड सर्कुलेशन को ठीक कर बेली फैट को कम करने में मदद करते हैं. खीरे में लो कैलोरी होती है वहीं इसमें मौजूद फाइबर और विटामिन शरीर से दूषित पदार्थों को बाहर निकालने में हमारी मदद करते हैं.
हल है फल: गाल करने हैं लाल और बढ़ाना है शरीर में खून, तो काम आएंगे ये 5 फल
जिम करने के बाद खाना चाहिए पालक
पालक में फाइबर की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है. फाइबर को हमारा शरीर आसानी से पचा लेता है. इसकी वज़ह से आपकी बार-बार भूख लगने की परेशानी भी दूर होती है.
जिम करने के बाद खाने चाहिए अंडे

Diet After Gym: अंडे आपकी सेहत के लिए अच्छे होते हैं. Photo Credit: iStock
फूड ब्लॉग: तो चलो सुनते हैं पिज्जा के सफर की कहानी और मिलें इसके इतिहास से...
फूड ब्लॉग: लेना चाहेंगे चाय की चुस्की, पर किस चाय की!
हो सकता है यह सुनकर आपको अजीब लगा हो. लेकिन सच यह है कि अंडे में प्रोटीन काफी होता है. जो कैलोरी बर्न में शरीर की मदद करता है. इसके साथ ही शरीर को स्वस्थ्य और मज़बूत रखने में भी अंडा बेहद कारगर साबित होता है.
जिम करने के बाद खाने चाहिए एवोकाडो

Diet After Gym: जिम के बाद अपने आहार में फलों को शामिल करें.
एवोकाडो बेहद लाभकारी है. एवोकोडो में लेसिथिन अमीनो एसिड बेली फैट को संतुलित करके रखता है. इसमें फाइबर भी होता है जिसकी वज़ह से जल्दी भूख नहीं लगती. एवोकाडो शुगर को कंट्रोल करके इंसुलिन के स्तर को संतुलित रखता है. इतना ही नहीं ये बेली फैट को घटाने में भी ये कारगर होता है.
Weight Loss: सिर्फ तीन चीजों से बनने वाला यह जूस वजन घटाने में कर सकता है आपकी मदद
तो सोचना क्या आज से ही इन्हें अपने आहार में करें शामिल और बिना भारी भरकम एक्सरसाइज के भी अपने वजन को अपने नियंत्रण में रखें.
नोट: अपने आहार में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें. डॉक्टरी सलाह के मुताबिक ही आहार में बदलाव करें.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
गले की खराश और खांसी से तुरंत राहत पाने के लिए 6 घरेलू नुस्खे
Winter Immunity: सर्दी-जुकाम और खांसी से राहत दिलाएंगे अदरक के ये घरेलू नुस्खे...
एक दिन में कितने गिलास पानी पीना चाहिए? नियमित रूप से कितना पानी आपके लिए है जरूरी,जानें
How to Lose Weight in a Week: 7 दिनों में वजन कैसे घटाएं, यहां है वेट लॉस के लिए डाइट प्लान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं