
हर मौसम का अपना एक अलग मजा होता है जैसे बरसात और सदी के मौसम में गरमागरम पकौड़े, समोसे और परांठे खाने में बहुत ही स्वाद लगते हैं, उसी तरह गर्मी के मौसम में ठंडी-ठंडी चीजें खाने और पीने में बहुत ही अच्छी लगती है. लस्सी, रायता, छाछ और ठंडा शरबत पीने काफी स्वाद लगते हैं. मौसमी चीजों की जब बात हो रही है तो इसमें आइसक्रीम और कुल्फी की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
कुल्फी का नाम सुनते ही शायद ही कोई हो जिसके मुंह में पानी न आता हो. कुल्फी एक लोकप्रिय डिजर्ट है जिसे आम दिनों में खाने के अलावा शादी और पार्टी में भी सर्व किया जाता है. इसे बनाना काफी आसान होता है. पारंपरिक रूप से कुल्फी को बनाने के लिए दूध को काढ़ा जाता है फिर उसमें चीनी और इलाइची पाउडर डालकर इसे जमाया जाता है जिसके बाद कुल्फी तैयार होती है. वैसे तो आजकल बाजार में ये विभिन्न फ्लेवर में उपलब्ध हैं, लेकिन, कुछ लोग आज भी इसे घर बनाकर खाना पसंद करते हैं.

अगर आप भी कुल्फी खाने के शौकीन हैं तो आपको हमारी पिस्ता मलाई मेवा कुल्फी की यह बेहतरीन रेसिपी यकीनन पसंद आएगी. इसे बनाना बेहद ही आसान है. दही, डबल क्रीम, चीनी, इलाइची पाउडर, केसर, बादाम का पेस्ट, पिस्ते का पेस्ट और गुलकंद को मिलाकर इस टेस्टी कुल्फी को तैयार किया जाता है. बच्चों सहित बड़ों को भी यह कुल्फी खूब पसंद आएगी. इसे बनाकर आप अपने घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं.
पिस्ता मलाई मेवा कुल्फी की पूरी रेसिपी देखने के लिए इस क्लिक करें.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Carrot Seed Oil: कई बीमारियों का रामबाण इलाज है गाजर के बीज का तेल, जानें 5 अद्भुत लाभ!
Boondi Ladoo Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें हलवाई-स्टाइल बूंदी के लड्डू
9 Surprising Benefits Of Clove: गुणों का खजाना है लौंग, फायदे जान हो जाएंगे हैरान!
Holi 2021: रिफ्रेशिंग फेस्टिव ट्रीट के लिए ट्राई करें ठंडाई फिरनी रेसिपी
Mushroom Spaghetti: कार्बोनारा सॉस और क्रीम के साथ ट्राई करें स्पेशल डिश, यहां देखें वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं