- चिकन से बनने वाली हर डिश का अपना एक अलग स्वाद होता है
- यह प्रोटीन का एक स्रोत है.
- चिकन से बनने वाला हर व्यंजन आप सभी को खूब इम्प्रेस करता.
चिकन से बनने वाली हर डिश का अपना एक अलग स्वाद होता है. यह प्रोटीन का एक स्रोत है, और यही कारण है फिटनेस फ्रीक इसे अपनी डाइट में शामिल करना पसंद करते हैं. ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर पार्टी तक के लिए चिकन से अनगिनत व्यंजन बनाए जा सकते हैं, चिकन से बनने वाला हर व्यंजन आप सभी को खूब इम्प्रेस करता. ब्रेकफास्ट की बात करें तो अब तक आपने सैंडविच तो आपने कई बार ट्राई की होगी लेकिन क्या आपने कभी चिकन पफ आजमाया है.
How To Make Egg Pocket: कैसे बनाएं अंडे से बनने वाली इस स्वादिष्ट और क्रिएटिव रेसिपी को
अगर नहीं तो एक बार इस स्वादिष्ट एंड इजी रेसिपी को ट्राई करें. यह एक बहुत ही बढ़िया रेसिपी है जिसे आप ब्रेकफास्ट के अलावा टी टाइम के लिए भी परफेक्ट स्नैक साबित होगा. चिकन पफ इस लाजवाब रेसिपी को एडीटीवी फूड ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है, जिसे देखकर आप स्टेप बाइ स्टेप आसानी से इस स्नैक को अपने लिए तैयार कर सकते हैं. तो देर किस बात की चलिए डालते हैं एक नजर इसकी रेसिपी पर:
घर पर कैसे बनाएं चिकन पफ:
1. एक पैन में बटर लें और उसे हल्का सा गरम करें. इसमें पीसा हुआ चिकन डालें, इसे प्याज के साथ भूनें.
2. चिकन में कालीमिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए इसे पकाएं.
3. अब दो पेस्ट्री शीट लें, इसमें तैयार चिकन की स्टफिंग भरें और इसे अच्छी तरह बंद कर दें.
4. एक अंडे को फेंट लें और अंडे को इस पैटी पर ब्रुश की मदद से लगाएं.
5. चिकन पैटी को बेकिंग ट्रे में रखें और इसे 180 डिग्री पर बेक करें.
6. गरमागरम चिकन पफ तैयार है, इसे सर्व करें.
चिकन पफ बनाने के लिए यहां देखें वीडियो:
Churma Ladoo Modak: गणेश चतुर्थी के मौके पर इस बार बप्पा को लगाएं चूरमा लड्डू मोदक का भोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं