विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2022

Chenna Murki: अचानक मीठा खाने की हो क्रेविंग तो मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट छैना मुरकी-Video Inside

मिठाई के मामले में कोलकाता भी पीछे नहीं है यहां आपको रस से भरपुर स्वादिष्ट रसगुल्ला मिलता है.

Chenna Murki: अचानक मीठा खाने की हो क्रेविंग तो मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट छैना मुरकी-Video Inside

भारत में कोई भी खुशी का मौका हो वो बिना मिठाई के अधूरा ही लगता है. पूजा से लेकर शादी तक सभी कार्यक्रमों में मिठाई का जरूर परोसी जाती है. इतना ही कुछ लोगों को तो अक्सर खाना खाने के बाद मीठा खाना ही होता है. वैसे अगर हम लोकप्रिय मिठाईयों की बात करें तो ऐसी अनगिनत मिठाईयां जिन्हें हम सभी खाना पसंद करते हैं. रसगुल्ले से लेकर गुलाब जामुन तक इतनी सारी वैराइटी हमारे सामने हैं जिनमें से शायद आप सभी के लिए अपनी पसंद की मिठाई का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाए. मगर कुछ मिठाईयां ऐसी भी जिन्हें हम खाने से कभी इनकार नहीं कर सकते हैं. अगर हम हर राज्य की ओर बढ़े तो कुछ क्षेत्रीय मिठाईयां है जो अपने लाजवाब स्वाद के कारण बेहद ही पॉपुलर हैं, राजस्थान का घेवर, गुजरात की बासुंदी, उत्तर प्रेदश में बालुशाही आज काफी पसंद की जाती हैं.

Shahi Chicken Korma Recipe: अगली डिनर पार्टी के लिए घर पर कैसे बनाएं शाही चिकन कोरमा

मिठाई के मामले में कोलकाता भी पीछे नहीं है यहां आपको रस से भरपूर स्वादिष्ट रसगुल्ला मिलता है. यहां मिलने वाली छैना मुरकी भी कम फेमस नहीं है, स्वाद में लाजवाब और बनाने में आसान छैना मुरकी ऑल टाइम फेवरेट मिठाईयों में से एक है. इसे बनाने के लिए घी या अन्य सामग्री की जरूरत नहीं है. बस दो सिम्पल सी चीजों के साथ इस स्वादिष्ट मिठाई को तैयार किया जा सकता है. एनडीटीवी फूड ने अपने यूट्यूब चैनल पर छैना मुरकी की एक रेसिपी वीडियो शेयर किया है, जिसे फॉलो करके आप मिनटों में घर पर तैयार कर सकते हैं.

सिर्फ एक मिनट में बनाएं नींबू शिकंजी बनाने के लिए सीक्रेट नींबू शिकंजी मसाला
 

कैसे बनाएं छैना मुरकी :

1. सबसे पहले एक पैन में चीनी लें, इसमें एक कप पानी डालें.

2. दो छोटी इलाइची डालकर इसे पकाना शुरू करें.

3. जब चाशनी थोड़ी पक जाए तो छोटी इलाइची को अलग कर लें.

4. इसमें छैना डालें और कुछ देर पकाएं.

5. इसे निकालकर सर्व करें.

छैना मुरकी बनाने के लिए पूरी वीडियों यहां देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com