खास बातें
- ब्रेक पकौड़ा एक ऑल टाइम फेवरेट स्नैक है.
- ब्रेड पकौड़े की एक हेल्दी रेसिपी मिल गई है.
- इसे तेल में डीप फ्राई करके नहीं बल्कि टोस्टर में तैयार करते हैं.
ब्रेक पकौड़ा एक ऑल टाइम फेवरेट स्नैक है, यह इतना लोकप्रिय है कि आपको कैफे से लेकर किसी नुक्कड़ पर लगे टी स्टॉल पर भी आराम से मिल जाता है. ब्रेड पकौड़े को सिर्फ वीकेंड पर ही नहीं बल्कि आम दिनों में टी टाइम पर भी बनाकर इसका मजा ले सकते हैं. स्पाइसी और क्रिस्पी ब्रेड पकौड़ा स्वादिष्ट आलू स्टफ्ड ब्रेड, बेसन के मिश्रण में डूबा हुआ और सुनहरा भूरा होने तक डीप फ्राई करके तैयार किया जाता है. मगर कुछ लोग अपने स्वास्थ्य के चलते अपने इस फ्राइड फेवरेट स्नैक मजा लेने से परहेज करते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं है, हमें ब्रेड पकौड़े की एक हेल्दी रेसिपी मिल गई है जिसका मजा अब हर कोई बिना टेंशन के ले सकता है.