Bread Pakora Without Bread: बिना ब्रेड के मिनटों में घर पर कैसे बनाएं हेल्दी एंड टेस्टी ब्रेड पकौड़ा, जानें सीक्रेट

ब्रेक पकौड़ा एक ऑल टाइम फेवरेट स्नैक है, यह इतना लोकप्रिय है कि आपको कैफे से लेकर किसी नुक्कड़ पर लगे टी स्टॉल पर भी आराम से मिल जाता है.

Bread Pakora Without Bread: बिना ब्रेड के मिनटों में घर पर कैसे बनाएं हेल्दी एंड टेस्टी ब्रेड पकौड़ा, जानें सीक्रेट

खास बातें

  • ब्रेक पकौड़ा एक ऑल टाइम फेवरेट स्नैक है.
  • ब्रेड पकौड़े की एक हेल्दी रेसिपी मिल गई है.
  • इसे तेल में डीप फ्राई करके नहीं बल्कि टोस्टर में तैयार करते हैं.

ब्रेक पकौड़ा एक ऑल टाइम फेवरेट स्नैक है, यह इतना लोकप्रिय है कि आपको कैफे से लेकर किसी नुक्कड़ पर लगे टी स्टॉल पर भी आराम से मिल जाता है. ब्रेड पकौड़े को सिर्फ वीकेंड पर ही नहीं बल्कि आम दिनों में टी टाइम पर भी बनाकर इसका मजा ले सकते हैं. स्पाइसी और क्रिस्पी ब्रेड पकौड़ा स्वादिष्ट आलू स्टफ्ड ब्रेड, बेसन के मिश्रण में डूबा हुआ और सुनहरा भूरा होने तक डीप फ्राई करके तैयार किया जाता है. मगर कुछ लोग अपने स्वास्थ्य के चलते अपने इस फ्राइड फेवरेट स्नैक मजा लेने से परहेज करते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं है, हमें ब्रेड पकौड़े की एक हेल्दी रेसिपी मिल गई है जिसका मजा अब हर कोई बिना टेंशन के ले सकता है.

Golden Tips For Deep Frying: शेफ पकंज भदौरिया ने बताएं डीप फ्राइंग और फ्राइड फूड को ग्रेवी में एड करने के गोल्डन टिप्स

Onion Salan: आपकी बिरयानी के साथ एकदम परफेक्ट साबित होगा यह प्याज का सालन-Recipe Inside

bread pakodas

सेलिब्रेटी शेफ कुणाल कपूर ने अपने इंस्ट्राग्राम पर हेल्दी ब्रेड पकौड़ा की एक लाजवाब रेसिपी वीडियो पोस्ट की है. इस ब्रेड पकौड़े में दो खास बातें है जो इसे रेगुलर ब्रेड पकौड़ा की रेसिपी से अलग बनाती हैं, पहला इसे तेल में डीप फ्राई करके नहीं बनाया जाता है बल्कि इसे टोस्टर में तैयार करते हैं. दूसरा इसमें ब्रेड का इस्तेमाल नहीं होता. जी हां, आपने एकदम सही सुना है! अब आप सोच रहे होंगे ही ब्रेड पकौड़ा और वो भी विदाउट ब्रेड कैसे, मगर यह सच है. इस ब्रेड पकौड़े को बेसन के बैटर से बनाया जाता है. यह एक ग्लूटन फ्री रेसिपी है इसलिए उन लोगों के लिए भी अच्छा विकल्प है जो गेंहू नहीं खाते हैं. साथ ही जो फ्राई होने की वजह से अब तक परहेज कर रहे थे वो भी इसका मजा कभी भी ले सकते हैं.

ब्रेड पकौड़ा विदाउट ब्रेड बनाने के लिए आपको बस एक बाउल में बेसन, कुछ मसाले, कसूरी मेथी और दही के साथ पानी मिलाकर एक बैटर तैयार करना हैं. टोस्टर को गरम करें, उसमें इस बैटर को डालें और इसे बंद करके पूरी तरह पककर रेडी होने तक इंतजार करें! थोड़ी देर बार इसे खोलें और स्वादिष्ट, हेल्दी और बिना ब्रेड के बने ब्रेड पकौड़े को पसंदीदा चटनी के साथ एंजॉय करें.

ब्रेड पकौड़ा विदाउट ब्रेड बनाने के लिए पूरी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Protein-Packed Breakfast Recipe: प्रोटीन पैक्ड ब्रेकफास्ट के लिए बनाएं मशरूम एंड चीज ऑमलेट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com