
Remedies for Glowing Skin: हम सभी ग्लोइंग और निखरी त्वचा चाहते हैं. लेकिन ऐसा हो सके इसके लिए हम त्वचा का उतना खयाल भी तो नहीं रख पाते. इसके लिए सबकी अपनी-अपनी वजहें हो सकती हैं... इसलिए ही beauty treatments, ब्यूटी ट्रीटमेंट के नाम पर हम खूब पैसा भी लगा देते हैं, लेकिन कुछ समय बात त्वचा का वही हाल होता है. लेकिन हम आपको बता रहे हैं ऐसे kitchen ingredient के बारे में जो हर घर में मिलता है और आपकी त्वचा को दे सकता है नया ग्लो...हम बात कर रहें उड़द की दाल की. जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा है. उड़द की दाल आपकी त्वचा के लिए कई कमाल कर सकती है. यह आपकी तवचा से जुड़ी कई समस्याओं का हल निकाल सकती है. इसे कैसे करना है इस्तेमाल यह आपको बताते हैं-
Bear Grylls को क्यों लगता है कॉकटेल से 'डर', पढ़ें 4 मजेदार कॉकटेल रेसिपी
अपने इस नए ब्रू के साथ धमाल मचाने को तैयार है स्टारबक्स...
त्वचा से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए यहां हैं 5 घरेलू नुस्खे | 5 Home Remedies for Glowing Skin
1. धूल मिट्टी करे दूर (Exfoliates Skin)
उड़द की दाल आपके चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी को दूर करती है और त्वचा के छिद्रों में इन्हें जाने से रोक सकती है.
Remedies for Glowing Skin: हम सभी ग्लोइंग और निखरी त्वचा चाहते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल-
- आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें.
- अब इस पेस्ट में 2-2 चम्मच दूध और घी मिला कर तैयार करें.
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.
- हल्के गर्म पानी से धो लें.
- अच्छे परिणामों के लिए हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें.
लम्बे समय तक हरी मिर्च रहेंगी फ्रेश...अगर ट्राई करें ये टिप्स
खाद्य व पेय पदार्थो पर चेतावनी लेबल लगाने की अपील
2. मुहांसे करे दूर (Treats Acne)
उड़द दाल एक प्राकृतिक एंटिसेप्टिक है. यह चेहरे पर बैक्टिरीया के चलने उभर आने वाले महांसों को दूर करता है. यह चेहरे पर अतिरिक्त तेल को भी दूर करता है और पोर्स को साफ करता है.

कैसे करें इस्तेमाल -
- आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें.
- अब इस पेस्ट में 2-2 चम्मच गुलाबजल और ग्लिसरीन मिला कर तैयार करें.
- अब इसमें दो चम्मच बादाम का तेल मिलाएं.
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.
- ठंडे पानी से धो लें.
3. चेहरे पर लाए निखार (Healthy Glow)
अगर आपकी त्वचा डल या अनईवन है तो उड़द की दाल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. यह नेचुरल ब्लीच के तौर पर आपका साथ निभाएगी और त्वचा का रंग निखारने में मदद करेगी.
इस ऑसम मौसम में इंडो चाइनीज फूड का मजा ले रही हैं मीरा कपूर, देखें तस्वीर
क्या है कोंकणा सेन की नजर में 'Best Monsoon Snack', क्या आपको भी आएगा पसंद!Remedies for Glowing Skin: त्वचा का रंग निखारने में मदद करेगी.
कैसे करें इस्तेमाल-
- एक चौथाई कप उड़द की दाल और 8 से 9 बादाम पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें.
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.
- ठंडे पानी से धो लें.
4. टेन और सनबर्न हो छू (Tan And Sunburn)
उड़द की दाल में कूलिंग इफेक्ट होते हैं जो सनबर्न को ठीक करने में मददगार हैं.

कैसे करें इस्तेमाल-
- एक चौथाई कप उड़द की दाल पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें.
- इसमें तीन चम्मच दही मिलाकर पेस्ट को तैयार करें.
- इस पेस्ट को अपने चेहरे और उन हिस्सों पर लगाएं जहां सनबर्न हुआ हो.
- पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.
- ठंडे पानी से धो लें.
5. दाग धब्बे होंगे दूर (Skin Spots)
उड़द की दल चेहरे पर उभर आए दाग धब्बों को दूर करने में भी मददगार है.

कैसे करें इस्तेमाल-
- एक चौथाई कप उड़द की दाल पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें.
- इसमें आधा कम राइज पाउडर डालें और मिलाकर पेस्ट को तैयार करें.
- अब इसमें कुछ बूंद नींबू का जूस ड़ालें.
- इस पेस्ट को अपने चेहरे लगाएं और पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.
- ठंडे पानी से धो लें.
और घरेलू नुस्खों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं