
Remove Holi Colour: होली के दिन रंग-गुलाल के साथ चारों तरफ लोग मस्ती में झूमते नजर आते हैं.
खास बातें
- होली के रंगों को छुड़ाने के लिए केले का इस्तेमाल करें.
- चेहरे पर लगे रंगों को हटाने के लिए बेसन, नींबू, मलाई का पेस्ट बनाएं
- होली पर लगे रंगों को निकालने में मददगार है पपीता.
Holi Color Removal Tips: होली एक ऐसा त्योहार है जो भारत के साथ-साथ, दुनिया भर में मनाया जाता है. जिसमें से मथुरा, वृंदावन और बरसाना की होली, देश भर में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. इस वर्ष होली का त्योहार 28 और 29 मार्च, को मनाया जाएगा. पौराणिक आधार पर, "होलिका" शब्द "होलिका" से लिया गया, जो राक्षस राजा हिरण्यकश्यप की बहन थी. होलिका दहन की पूर्व संध्या पर होलिका दहन किया जाता है. और फिर उत्सव शुरू होता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन करने की परंपरा है और फिर अगले दिन रंगों वाली होली मनायी जाती है. होली का पर्व केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है. गुलाबी हाथ, हरे गाल, लाल माथा, पीली नाक, होली के दिन रंग-गुलाल के साथ चारों तरफ लोग मस्ती में झूमते नजर आते हैं. होली के दिन भरपूर मस्ती के बाद लोगों को अपने चेहरे से रंगों को छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप अपनी त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए, रंगों को छुड़ाने के उपाय खोजते हैं. तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं. जिससे आप आसानी से शरीर में लगे रंगों को साफ कर सकते हैं.
इन घरेलू उपायों को अपना कर होली के रंगों को आसानी से छुड़ाएंः
1. केलाः
यह भी पढ़ें
Hair Color Removing Tips: होली का जिद्दी रंग बालों से उतरने का नाम नहीं ले रहा, तो आजमाकर देखें ये टिप्स 2 मिनट में निकल जाएगा सारा रंग
How To Remove Color From Skin: इन आयुर्वेदिक तरीकों से छूड़ाएं स्किन से पक्के रंग, त्वचा भी रहेगी कोमल और सेफ
How To Remove Holi Color: स्किन, बाल और नाखूनों से नहीं उतर रहा होली का रंग? बिना रगड़े ऐसे करें रिमूव, नहीं होगा कोई नुकसान
होली के रंगों को छुड़ाने के लिए केला मैश कर लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं. इसे त्वचा पर मलकर छोड़ दें और सूखने के बाद हल्के पानी की छीटे मारकर इसे स्क्रब करें. इससे रंग भी निकल जाएगा और त्वचा की नमीं भी बरकरार रख सकते हैं.
2. छुड़ाएंः
चेहरे पर लगे रंगों को हटाने के लिए बेसन में नींबू का रस व मलाई डालकर पेस्ट बनाएं और त्वचा पर स्क्रब की तरह इसकी मसाज करें. फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें. इससे रंग छुड़ाने के साथ-साथ त्वचा पर निखार भी ला सकते हैं.
Holi Hair Care Tips: केमिकल वाले रंगों से बालों को बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके!

होली के दिन भरपूर मस्ती के बाद लोगों को अपने चेहरे से रंगों को छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है.
3. चोकरः
आटा छानने के बाद जो चोकर निकलता है उसे या जौ के आटे में दूध मिलाकर, त्वचा पर मलें इससे रंग आसानी से निकल जाएगा और स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा.
4. मसूरः
मसूर की दाल को रात भर भिगोकर रखें और पीसकर उसमें दूध मिलाएं. इस पैक को त्वचा पर लगाकर छोड़ दें और फिर हल्के गर्म पानी के साथ स्क्रब करें. इससे होली पर लगे रंगों को निकालने में आसानी होगी इसके अलावा ये चेहरे पर निखार लाने में भी मदद कर सकता है.
5. कच्चा पपीताः
होली पर लगे रंगों को निकालने में मददगार है पपीता. कच्चे पपीते को पीस लें और इसमें थोड़ा दूध, मुल्तानी मिट्टी और ऑलिव ऑयल मिलाएं. इसे चेहरे व गले पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें और साफ कर लें. इस पैक को लगाने से होली के रंग निकालने के साथ-साथ चेहरे को भी मुलायम बनाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Benefits Of Lady Finger: भिंडी खाने के पांच कमाल के फायदे!
Carrot Seed Oil: कई बीमारियों का रामबाण इलाज है गाजर के बीज का तेल, जानें 5 अद्भुत लाभ!
Boondi Ladoo Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें हलवाई-स्टाइल बूंदी के लड्डू
9 Surprising Benefits Of Clove: गुणों का खजाना है लौंग, फायदे जान हो जाएंगे हैरान!
Holi 2021: रिफ्रेशिंग फेस्टिव ट्रीट के लिए ट्राई करें ठंडाई फिरनी रेसिपी