विज्ञापन
Story ProgressBack

Holi 2024 Sweets: इस होली घर आए गेस्ट को मीठे में खिलाएं ये 5 पारंपरिक व्यंजन, तारीफ करते नहीं थकेंगे खाने वाले...

Holi 2024 Sweets: इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ होगी और 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर इसका समापन होगा. इसलिए होलिका दहन 24 मार्च दिन रविवार को होगा और रंग वाली होली 25 मार्च को खेली जाएगी.

Read Time: 3 mins
Holi 2024 Sweets: इस होली घर आए गेस्ट को मीठे में खिलाएं ये 5 पारंपरिक व्यंजन, तारीफ करते नहीं थकेंगे खाने वाले...
Holi 2024 Sweets: होली की रौनक सिर्फ रंगों में नहीं उसकी मिठास में भी है.

Holi 2024 Sweets: होली के त्योहार में महज कुछ ही दिन बचे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ होगी और 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर इसका समापन होगा. इसलिए होलिका दहन 24 मार्च दिन रविवार को होगा और रंग वाली होली 25 मार्च को खेली जाएगी. होली की रौनक सिर्फ रंगों में नहीं उसकी मिठास में भी है. उस नमकीन में भी है जो इस प्यार भरे त्योहार में घोलता है. वैसे तो होली (Holi 2024) पर अब कई तरह के व्यंजन बनने लगे हैं. होली पर मैदे की कोटिंग के साथ मुंह में घुलती गुझिया की मिठास हो या फिर 'कुट्ट' की आवाज के साथ टूटने वाली मठरी हो. मां के हाथ का बना चिवड़ा हो या फिर मम्मी के हाथ का बना दही बड़ा हो. ये डिशेज न हों तो होली अधूरी सी ही लगती है. मीठे के बिना तो होली के त्योहार की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. तो अगर आप भी मीठे में कुछ स्वादिष्ट और क्विक बनाना चाहते हैं तो इन रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं.

होली पर बनाएं ये खास मिठाई- (Holi 2024 Special Sweets)

1. मोहन थाल-

इस बार आप होली पर अपने घर आए गेस्ट को मोहन थाल सर्व कर सकते हैं. मोहन थाल राजस्थान की एक यूनीक स्वीट डिश है, जो बेसन और सूखे मेवों से तैयार की जाती है. इसे आसानी से बनाया जा सकता है.  

ये भी पढ़ें- बिना ठंडाई के अधूरी है होली, इस आसान रेसिपी के साथ बनाएं भांग ठंडाई, पीकर हर कोई करेगा तारीफ

Latest and Breaking News on NDTV

2. मालपुआ-

मालपुआ स्वाद से भरपूर डिश है जिसे कई त्योहारों पर खासतौर पर बनाया जाता है. होली पर दूध और आटे के साथ ड्राई फ्रूट्स को मिलाकर रस भरे मालपुए बनाएं जाते हैं.

3. ड्राई फ्रूट्स गुझिया-

गुझिया के बिना होली का त्योहार अधूरा है. अगर आप भी इस होली रेगुलर गुझिया नहीं बनाना चाहते हैं तो आप खोया के साथ ड्राई फ्रूट्स को मिला कर फिर चाशनी में डूबो कर ड्राई फ्रूट्स गुझिया को बना सकते हैं. 

4. गुलाब जामुन-

इस डिश को मावा, कॉर्न फ्लोर के साथ मिलाकर छोटी छोटी बॉल्स बनाकर फ्राई कर चाश्नी में डाल कर बनाया जाता है.

5. बर्फी-

बर्फी एक आम मिठाई है जिसे आमतौर पर हर त्योहार में बनाया जाता है. इसे दूध, चीनी और मूंगफली या आटे से बनाया जाता है. बर्फी के टेस्ट को बढ़ाने के लिए ड्राई फ्रूट की गार्निशिंग कर सकते हैं.

Cancer Symptoms You Shouldn't Ignore | महिलाओं में सबसे आम कैंसर, उनके शुरुआती लक्षण और बचाव के उपाय

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
घर पर कटहल देखकर सब बनाते हैं मुंह तो एक बार ट्राई करें ये रेसिपी, नापसंद करने वाले लोग भी मांगकर खाएंगे
Holi 2024 Sweets: इस होली घर आए गेस्ट को मीठे में खिलाएं ये 5 पारंपरिक व्यंजन, तारीफ करते नहीं थकेंगे खाने वाले...
10 मिनट में बनकर तैयार होगा नाश्ता, नोट करें ये 3 रेसिपी खाने में स्वादिष्ट और हेल्दी
Next Article
10 मिनट में बनकर तैयार होगा नाश्ता, नोट करें ये 3 रेसिपी खाने में स्वादिष्ट और हेल्दी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com