
मीरा कपूर (Mira Kapoor) एक सेल्फ कन्फेस्ड फूड लवर हैं. जो न केवल अलग-अलग तरह की डिश बनाती हैं बल्कि हेल्दी और स्वादिष्ट डिश (Healthy And Tasty Dish) बनाने की भी कला जानती हैं. उनके खाने तीन चीजों का बैलेंस हमेशा ही देखने को मिलता है एक वैरायटी, दूसरा हेल्दी और आखिरी स्वादिष्ट. मीरा कपूर के भोजन में पौष्टिकता (Nutritional Food) से लेकर स्ट्रीट फूड क्रेविंग और हेल्दी होममेड ट्रीट्स (Healthy Homemade Treats) तक सब कुछ है. उनके बनाए खाने में कुछ और होने की संभावना न के बराबर होती है.
एक अलग और शानदार केक, हेल्दी ब्रेकफास्ट बनाने के बाद अब अदाकारा ने ओट्स पैककेक्स बनाए हैं. मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इनकी तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में पैनकेक के ऊपर से कई सारी कटी हुई स्ट्रॉबेरी भी देख सकते हैं.
इम्यूनिटी बढ़ाने और Weight Loss के लिए कमाल है अदरक और लहसुन की चाय, जानें कैसे करें तैयार!

घर बैठे-बैठे कम करना है मोटापा और Weight? तो आज ही Diet से बाहर करें ये 3 चीजें
मीरा कपूर (Mira Kapoor) की इंस्टाग्राम स्टोरी पर पकवान की एक और तस्वीर थी, जिसमें हेज़लनट (Hazelnut) की एक उदार पोशाक फैली हुई थी! क्या यह स्वादिष्ट नहीं लगता है?

पैनकेक ब्रेकफास्ट (Pancakes Breakfast) के लिए एक शानदार बिकल्प हो सकते हैं. पैनकेक न केवल बनाने में आसान होते हैं बल्कि बच्चों और बड़ों के लिए भी एक शानदार विकल्प हो सकते हैं. आप इसे अपनी पसंद की किसी भी चीज़ के साथ खा सकते हैं. जैसे मीरा ने ताजा कटी हुई स्ट्रॉबेरी (Strawberries) पैनकेक के सबसे ऊपर रखा. ओट्स पोषक तत्वों का एक पावरहाउस है, जिसमें फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिज शामिल होते हैं. ये न केवल वजन घटाने (Weight Loss) में मदद करते हैं, बल्कि दिल की बीमारियों (Heart Disease) को भी दूर रखने में मदद कर सकते हैं. दलिया की बहुमुखी प्रतिभा इसे रसोई में एक लोकप्रिय घटक बनाती है. ओट्स पैनकेक्स (Oats Pancakes) घर पर बनाने के लिए काफी आसान और क्विक ब्रेकफास्ट विकल्प हैं. यहां एक आसान ओट और दालचीनी पैनकेक रेसिपी (Oat And Cinnamon Pancake Recipe) है जिसे आप घर पर भी आज़मा सकते हैं!

मीरा कपूर (Mira Kapoor) की इंस्टाग्राम स्टोरी ने हमारी क्रेविंग भी बढ़ा दी है. अभी हाल ही में मीरा कपूर ने पोस्ट किया कि कैसे वह घर बनाने के लिए मसालेदार मोमोज चटनी रेसिपी खोज रही थी.
जुड़े रहिए फूड की और खबरों के साथ...
क्या आपने देखा फूडी Shilpa Shetty का शानदार और स्वादिष्ट लो-कैलोरी ब्रेकफास्ट प्लेटर! (Pic Inside)
मीरा कपूर ने घर पर बनाया एक स्वादिष्ट Marble Cake, जानें एगलेस मार्बल केक बनाने की रेसिपी
Lockdown Recipes: 5 आसान इंडो-चाइनीज रेसिपी जिन्हें आप लॉकडाउन के दौरान घर पर कर सकते हैं तैयार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं