विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2018

डायबिटीज के बावजूद रखा है रोजा, तो इन बातों का रखें ध्यान

उचित डायबिटीज प्रबंधन के साथ सुरक्षित एवं समृद्ध रमजान का आनंद उठाएं.

डायबिटीज के बावजूद रखा है रोजा, तो इन बातों का रखें ध्यान
रमजान का पाक महीना हर मुसलमान के लिए खास है. यह वह समय है जब सब दुआएं करते हैं और रोजा रखते हैं. कुरान की आयते भी इस महीने में खूब पढ़ी जाती हैं. रोजा रखना हर मुसलमान के लिए जरूरी माना जाता है. लेकिन कई बार शरीर इसकी इजाजत नहीं देता. खासाकर डायबिटीज के मरीजों के लिए यह एक मुश्किल समय हो सकता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि डायबिटीज होने पर अगर आप रोज रख रहे हैं तो किस तरह इस परेशानी में आप रख सकते हैं अपनी सेहत का ध्यान भी...



चेहरे पर चमक लाएंगे ये घरेलू फेस पैक आज ही करें ट्राई

क्या रखें ध्यान- 
  • रमजान के पवित्र महीने में डायबिटीज होने के बावजूद कई मुसलमान रोजा रखते हैं और ऐसी स्थिति में डायबिटीज संबंधी सावधानी बरतना और भी जरूरी हो जाता है. 
  • रोजा रखने के दौरान डायबिटीज का बेहतर प्रबंधन बहुत जरूरी है. रोजा के दौरान और रमजान के बाद डॉक्टर से सलाह करके दवाओं और रोजा को सहने के तरीकों पर बातचीत करनी चाहिए. 
  • नियमित रूप से ब्लड ग्लुकोज स्तर जांचते रहें और डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाओं की खुराक और समय को व्यवस्थित करते रहें.
  • रोजा के दौरान हाइपोग्लेसेमीआ या डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ने के कारण कठोर परिश्रम की मनाही रहती है, फिर भी डायबिटीज के मरीजों को रमजान के दौरान नियमित रूप से हल्के से मध्यम व्यायाम करने के लिए उत्साहित किया जाना चाहिए. 
  • मरीज को याद दिलाते रहें कि उन्हें तरावीह नमाज में झुकने और उठने जैसी शारीरिक मेहनत को अपना दैनिक व्यायाम मानना चाहिए.
  • रमजान के दौरान अपना विशेष ध्यान रखें और अगर डायबीटिक हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी है कि अपना ग्लुकोज लेवल नियंत्रित रखें. 
  • अपने डॉक्टर से मिलें और सलाह लें. 
  • उचित डायबिटीज प्रबंधन के साथ सुरक्षित एवं समृद्ध रमजान का आनंद उठाएं.

सावधान! कार्बोहाइड्रेट का ज्यादा सेवन बढ़ा सकता है कैंसर का खतरा

इनपुट आईएएनएस

और पढ़ने के लिए क्लिक करें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com