विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

Happy Maha Shivratri 2024: आज मनाया जा रहा है शिवरात्रि का महापर्व, जानें, पूजन विधि, नियम और प्रसाद रेसिपी

Happy Maha Shivratri 2024: आज देश भर में मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का पर्व. पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही माता पार्वती और महादेव का विवाह हुआ था.

Happy Maha Shivratri 2024: आज मनाया जा रहा है शिवरात्रि का महापर्व, जानें, पूजन विधि, नियम और प्रसाद रेसिपी
Maha Shivratri 2024: आज देश भर में मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का पर्व.

Happy Maha Shivratri 2024: आज देश भर में मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का पर्व. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. महाशिवरात्रि व्रत हिंदू धर्म के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है. माना जाता है कि शिवरात्रि के दिन महादेव का पूरे श्रद्धा भाव से पूजन करने से भगवान शिव (Lord Shiva) अपने भक्त की हर इच्छा पूर्ण करते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही माता पार्वती और महादेव का विवाह हुआ था. तो चलिए जानते हैं कैसे करें महाशिवरात्रि का पूजन और क्या चढ़ाएं भोग.

महाशिवरात्रि व्रत रेसिपी- (Maha Shivratri Vrat Recipe)

अगर आप महाशिवरात्रि का व्रत कर रहे हैं तो आप इस दिन साबूदाना की खिचड़ी बना कर खा सकते हैं. साबूदाना से कई तरह की रेसिपी बनाई जा सकती है. इस दिन रेगुलर नमक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. आप सेंधा नमक का सेवन कर सकते हैं. साबूदाना सबसे ज़्यादा लोग व्रत के समय खाया जाने वाला आइटम है. इसे कम समय में आसानी से बनाया जा सकता है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.   

ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2024 Bhog: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को लगाएं इन चीजों का भोग, यहां देखें पूरी लिस्ट

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

महाशिवरात्रि 2024 पूजा सामग्री (List of Maha Shivratri 2024 Puja Samagri) 

बेलपत्र, अक्षत, फूल, धतूरा, मदार पुष्प, गंगाजल, दूध (कच्चा), गाय का दूध, दही, शक्कर, भांग, इत्र, भोग के लिए हलवा, ठंडाई, लस्सी, मालपुआ आदि.

महाशिवरात्रि व्रत के नियम (Maha Shivratri Fasting Rules and Rituals)

  • महाशिवरात्रि पर पूजा करने से पहले नहा लें और साफ-सुथरे कपड़े पहनें. 
  • माना जाता है कि इस दिन मीठ-मास खाने से बचना चाहिए . 
  • मान्यता है कि इस दिन स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए.
  • भगवान के भोजन या स्थान को छूठन और गंदगी से बचा कर रखें. 

Left Brain vs. Right Brain Dominance: राइटी और लेफ्टी लोगों के दिमाग में क्या फर्क है

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com