जेनेलिया डिसूजा वीगन हैं और वो अपनी इस च्वाइस को लेकर हमेशा ही बात करती हैं. वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने प्लांट बेस्ड फूड की झलकियां शेयर करती हैं. सिर्फ जेनेलिया ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली यानि उनके पति रितेश देशमुख और दोनों बच्चे भी वीगन हैं. वो हमेशा शाकाहारी फूड के पोषक तत्वों के बारे में भी शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपने टेस्टी फूड को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर होममेड वीगन डिश शेयर की है जो देखने में बेहद स्वादिष्ट लग रही है! वीडियो में जो टेस्टी फूड दिखाया गया है वो लो कार्ब्स और हाई प्रोटीन है. उनकी प्लेट में 150 ग्राम वेजिटेरियन कीमा के साथ 175 ग्राम आलू लोड किए गए हैं और 25 ग्राम वीगन चीज के साथ पेश किया गया है. इन सभी चीजों को बिल्कुल परफेक्टली बेक किया गया है. देखने में प्यारा लग रहा है, है ना? इसके साथ जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा, "घर का बना भोजन - लो कार्ब्स / हाई प्रोटीन फूड, 150 ग्राम आलू, 150 ग्राम - कीमा, 25 ग्राम वीगन चीज के साथ बेक किया गया परफेक्ट फूड." जेनेलिया ने इसके साथ हैशटैग "प्लांट पावर" भी लिखा.
दिलजीत दोसांझ ने सेलीब्रेट किया 'Maha Cheat Day', खाने की थाली देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी
ये पहली बार नही है इससे पहले भी जेनेलिया डिसूजा ने अपने पति रितेश देशमुख और बच्चों रियान और राहिल के साथ टेस्टी खाना एंज्वाय किया था. जेनेलिया ने उनके ओह-सो-डिलीशियस वीकेंड बिंज की एक झलक शेयर की थी. आप उनके बच्चों को स्वादिष्ट एडामेम बीन्स को मजे से खाते हुए देख सकते हैं. वहीं जेनेलिया बच्चों की तरफ देखकर पूछती हैं, ''तुम लोग क्या खा रहे हो?'' इस पर राहिल जवाब देते हैं, "एडामामे." जब जेनेलिया पूछती हैं, ''क्यों?'' वह कहते हैं, "अधिक प्रोटीन, कम कार्ब्स." इसके बाद आपको सुनने को मिलता है कि जेनेलिया जवाब से हैरान नजर आ रही हैं और सोच रही हैं कि क्या उनके छोटे बेटे ने जो बात बोली है उसका मतलब भी समझते हैं. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
जेनेलिया और रितेश दोनों ही हमेशा अपने वीगन होने के बारे में खुलकर बात करते हैं. इसके साथ ही वह ये भी बताते हैं कि इस डाइट को फॉलो करने से उनको क्या फायदे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं