विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2020

दक्षिण भारतीय खाना खाने के हैं शौकीन तो आजमाएं इन पांच बेहतरीन करी रेसिपीज को

दक्षिण भारत में विभिन्न प्रकार के क्षेत्रीय व्यंजनों से लेकर शाकाहारी और मांसाहारी करी विभिन्न वैराइटी मिलती हैं, जिनका स्वाद गर्मागर्म सांबर से काफी अलग होता है.

दक्षिण भारतीय खाना खाने के हैं शौकीन तो आजमाएं इन पांच बेहतरीन करी रेसिपीज को

साउथ इंडियन व्यंजन अपने स्वाद के कारण खूब लोकप्रिय है. चाहे वह नारियल के दूध की मलाई हो या सरसों के दाने और करी पत्ता, दक्षिण भारतीय व्यंजन अपने अलग-अलग व्यंजनों के साथ हमारे स्वाद को प्रभावित करने में कभी विफल नहीं होते. दक्षिण भारत में विभिन्न प्रकार के क्षेत्रीय व्यंजनों से लेकर शाकाहारी और मांसाहारी करी विभिन्न वैराइटी मिलती हैं, जिनका स्वाद गर्मागर्म सांबर से काफी अलग होता है. एक तरफ हमारे पास केरल का स्वादिष्ट व्यंजन है - जो मुख्य रूप से मांसाहारी है, तो दूसरी तरफ, हमारे पास तमिलनाडु का व्यंजन है जिसमें कई शाकाहारी व्यंजन हैं. अगर आपका मन कुछ अलग ट्राई करने का हो तो आंध्र करी भी अच्छा विकल्प है.

अगर आप भी दक्षिण भारतीय व्यंजन खाने के शौकीन हैं तो हम यहां साउथ इंडिया की कुछ क्षेत्रिय रेसिपीज लेकर आए हैं जिन्हें आप घर पर आजमा सकते हैं.

पांच बेस्ट साउथ इंडियन करी रेसिपीज

आंध्रा स्टाइल चिकन करी

आंध्रा स्टाइल चिकन करी को कोडी कुरा भी कहा जाता है. यह आंध्र की एक ट्रेडिशनल करी है जिसे चिकन और कुछ मसालों से तैयार किया जाता है. इस स्पाइसी चिकन करी को आप अपनी मर्जी के मुताबिक ग्रेवी वाला या ड्राई बना सकते हैं.

अवियल करी

अवियल केरला की एक पारंपरिक डिश है, जिसे ओणम पर खासतौर पर बनाया जाता है. इसमें ड्रमस्टिक, यैम, गाजर, सीताफल और बीन्स जैसी सब्जियां डाली जाती है. यह एक ऐसी रेसिपी है जिसे बहुत ही कम समय में तैयार किया जा सकता है.

गाजर चकुंदर से बनी कांजी इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के अलावा वजन घटाने में भी कर सकती है मदद

उल्ली थियल

इसमें छोटी प्याज को नारियल की ग्रेवी, इमली एक्सट्रैक्ट, कढ़ीपत्ते, मेथी दाना और साबुत लाल मिर्च के साथ पकाया जाता है. इसे बनाना बहुत ही आसान है जिसे आप घर पर कभी भी बना सकते हैं.

ऐरिसरी

ऐरिसरी एक पारंपरिक केरला डिश है जिसे आमतौर पर शादी या उत्सव के दौरान बनाया जाता है. इसमें आपको सीताफल और नारियल का एक बहुत ही बढ़िया स्वाद मिलेगा.

चिकन चेत्तीनाद

चिकन चेत्तीनाद एक लोकप्रिय साउथ इंडियन रेसिपी है. ​नॉनवेज खाने वालों को यह चिकन की यह डिश बहुत पसंद आएगी. इसमें नारियल की चटनी और प्याज का जबरदस्त स्वाद आएगा. इस डिश को आप डिनर पार्टी आदि के दौरान बना सकते हैं.

Harmful Toxins Foods: अगर आप भी करते हैं इन पांच चीजों का सेवन, तो आज से ही कर दें बंद सेहत के लिए हो सकते हैं नुकसानदायक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com