विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2023

Father's Day 2023: पापा को है डायबिटीज तो फादर्स डे पर उनके लिए बनाएं ये पांच शुगर फ्री रेसिपी, इस खास दिन में घुल जाएगी और भी मिठास

बच्चों को अपने पापा को सरप्राइज देना बहुत पसंद होता है, ऐसे में फादर्स डे पर अगर आप अपने पापा को कुछ हेल्दी खिलाना चाहते हैं तो उनके लिए यह शुगर फ्री चीजें बना सकते हैं.

Father's Day 2023: पापा को है डायबिटीज तो फादर्स डे पर उनके लिए बनाएं ये पांच शुगर फ्री रेसिपी, इस खास दिन में घुल जाएगी और भी मिठास
इन शुगर फ्री रेसिपीज से फादर्स डे पर पापा का मुंह करें मीठा.

Father's Day Sugar Free Recipe: फादर्स डे का मौका हो और मीठे की बात ना हो ऐसा भले कैसे हो सकता है. आप भी जरूर चाहते होंगे कि फादर्स डे (Fathers Day) पर आप अपने पापा को कुछ मीठा खिलाएं, लेकिन अगर आपके पापा को डायबिटीज (Diabetes) है या वो मीठा खाने से परहेज करते हैं, तो टेंशन (Tension) लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे शुगर फ्री डेजर्ट (Sugar Free Desserts) अपने पापा के लिए फादर्स डे पर बना सकते हैं और उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं.

शर्मिला टैगोर नातिन इनाया के साथ इस तरह कर रही हैं वेकेशन एंजॉय, यहां देखें तस्वीरें

पापा को है डायबिटीज तो उन्हें खिलाएं ये शुगर फ्री स्वीट्स (Father has diabetes so make these sugar free sweets for him)

डेट्स और ड्राई फ्रूट की मिठाई 

अगर आपके पापा को मिठाई खाना बहुत पसंद है, तो इस बार बाजार की अनहेल्दी मिठाई नहीं बल्कि उनके लिए आप डेट्स की बर्फी बना सकते हैं. इसके लिए खजूर के बीज निकालकर इसे पीस लें. इसमें अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स डालें और इसे ट्रे में अच्छी तरह से सेट करके इसके चौकोर आकार काटकर अपने पापा का मुंह मीठा करें.

शुगर-फ्री चीज़ केक

अपने पसंदीदा चीज़केक रेसिपी में चीनी की जगह पर चीनी के सब्स्टीट्यूट का उपयोग करें. आप इस चीज़केक में स्टीविया, शुगर फ्री या कुछ फल डालकर स्वीटनेस ऐड कर सकते हैं.

गर्मी से राहत पाने के लिए पी लें इस चीज का शरबत, शरीर को रखेगा ठंडा और एनर्जी से भरपूर

चिया सीड पुडिंग

चिया सीड्स को बिना चीनी वाले बादाम के दूध या नारियल के दूध के साथ मिलाएं और अपनी पसंद के फ्लेवरिंग जैसे कि वनीला एक्सट्रेक्ट, कोको पाउडर, या ताज़े फल मिलाएं. इसे गाढ़ा होने के लिए रात भर के लिए फ्रिज में रख दें और सुबह अपने पापा को सर्व करें.

कोकोनट पैनकेक

नारियल का गूदा, आटा, अंडे, बिना चीनी वाले बादाम के दूध और चीनी के विकल्प का उपयोग करके पैनकेक्स को फेंटें. आप ताजा बेरीज या शुगर फ्री मेपल सिरप डालकर भी पैनकेक बना सकते हैं.

शुगर-फ्री बनाना आइसक्रीम

पके केले को फ्रीज करें, फिर उन्हें स्मूद और क्रीमी होने तक फूड प्रोसेसर या ब्लेंडर में ब्लेंड करें. इसमें वनीला एसेंस, कोको पाउडर, या नट बटर मिलाएं और क्रीम डालकर दोबारा फ्रीज करें.

पनीर मसाला फ्राई | How To Make Paneer Masala Fry

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fathers Day 2023, Sugar Free Recipe For Diabetes, फादर्स डे 2023
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com