
Avoid Fast Food: आखिर बाहर का खाना खाने से मना क्यों किया जाता है. घर पर चाहे जो भी बना हो वही खाने की सलाह हमेशा से ही दी जाती है. क्या आपने कभी सोचा है कि जंक फूड (Jung Foods) में ऐसा क्या है जिससे उसे खाने से बचा जाना चाहिए. साथ ही जंग फूड्स न खाने के क्या फायदे होते हैं. क्या जंग फूड्स आप हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं. ऐसे कौन से कारण जो आपको फास्ट फूड के लाभ (Benefits Of Fast Food) और नुकसान के बारे में सोचने पर मजबूर कर देते हैं. आखिर फास्ट फूड्स (Fast Food) के नाम क्या होते हैं. ज्यादातर लोग यही पूछते हैं कि फास्ट के फूड्स के लाभ और हानि को कैसे समझा जा सकता है. आपने भी देखा होगा या महसूस किया होगा कि हम घर के खाने से ज्यादा जंग फूड्स् या फास्ट फूड्स के ज्यादा दीवाने होते हैं. हम आपको बताएंगे कि आखिर जंक फूड्स खाने से क्या नुकसान होते हैं और इनसे बचा जाए तो हमें क्या स्वास्थ्य लाभ हो सकते है.
Hypertension: तुलसी है हाइपरटेंशन में मददगार, ब्लड प्रेशर के लिए भी रामबाण!
क्यों नहीं खाने चाहिए फास्ट फूड, जानें फायदे
हमेशा से ही देखा गया है जिस चीज से नुकसान होते हैं लोग ज्यादातर उसी के दीवाने हुए जाते हैं. जंग फूड्स खाना भी इन चीजों में से एक है. आइए जानते हैं अगर फास्ट फूड्स को अपनी जिंदगी से बाहर निकाल दिया जाए तो हमारी सेहत पर इसके क्या प्रभाव पड़ेंगे..
Cooking Tips: कैसे फ्राइंग पैन में बनाएं नरम चॉकलेट केक, देखें वीडियो
1. दिल को मिलेगा फायदा
फास्ट फूड का सीधा असर आपके वजन पर पड़ता है और वजन बढ़ने से दिल की बीमारियां हो सकती हैं ये तो आपको भी पता होगा. अगर आप भी फास्ट फूड्स के दीवाने हैं तो आज ही गौर करिए और जानिए कि कैसे फास्ट फूड्स आपके दिल कैसे डाल सकता है असर. वजन कम होने से आपका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है, जिससे दिल अच्छी तरह से काम करता है.

2. काले, घने और सुंदर बालों का सपना होगा पूरा
हमारे खाना हमारे बालों पर प्रभाव डालता है. हम जैसा खाना खाते हैं हमारे बालों पर उसी तरह का असर होता है. बालों का झड़ना, रूखे हो जाना या सफेद होना, इन सब समस्याओं की वजह फास्ट फूड हो सकते हैं. विटामिन और मिनरल आपको हेल्दी रखते हैं जबकि जंग फूड्स से हमारा स्वास्थ्य के साथ-साथ बाल भी खराब होने से शुरू हो जाते हैं.
Diabetes Diet: डायबिटीज रोगियों के लिए ये 5 फल हो सकते हैं खतरनाक! बढ़ा सकते हैं ब्लड शुगर लेवल
3. नींद में भी मिलेगा फायदा
आप हैरान हो सकते हैं कि जंग फूड्स का असर आपके बालों पर भी होता है लेकिन यह सच है कि जंक फूड खाने से आपकी नींद पर काफी बुरा बुरा असर पड़ता है. ज्यादा मात्रा में जंक फूड्स खाने से आप अपनी नींद से हाथ थो बैठ सकते हैं.
Healthy Diet: सुबह खाली पेट खाएं ये चीजें, पाचन के साथ बरकरार रहेगी आंखों की रोशनी, घटेगा मोटापा
4. निखरेगी आपकी स्किन
अच्छी और सुंदर स्किन किसको पसंद नहीं होती है लेकिन अगर आपको पता चले कि आपकी स्किन धीरे-धीरे जंग फूड्स की वजह से डल होती जा रही है. फास्ट फूड शरीर के बाकी हिस्सों के साथ सबसे खराब ज़्यादा असर आपकी त्वचा पर डालता है. त्वचा पर दाग-धब्बे और झुर्रिया आ सकती हैं.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Winter Special: आपकी सर्दियों की शाम को बनाएगा खास, यह गुड़ और आटे का स्वादिष्ट हलवा
फास्ट फूड खाने के बाद 90 मिनट की एक्सरसाइज़ करना है ज़रूरी
Morning Diet: ज्यादा ग्रीन टी पीने से हो सकता है लीवर इंफेक्शन, जानें एक दिन कितने कप पिए!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं