विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

फ्रूट स्टॉल से गिरे फल तो हाथी ने नहीं छोड़ा मौका, हाथी के फल चुराने का Virla Video इंटरनेट पर छाया!

वीडियो-शेयरिंग एप्लीकेशन टिकटॉक (Tiktok) पर एक मनमोहक वीडियो सामने आया है, जिसमें दर्शकों के लिए आनंददायक पल को कैप्चर किया गया है और साथ ही इसमें हाथी भी है.

फ्रूट स्टॉल से गिरे फल तो हाथी ने नहीं छोड़ा मौका, हाथी के फल चुराने का Virla Video इंटरनेट पर छाया!
इस वीडियो में हाथी की हरकतों को मनमोहक बताया जा रहा है
  • एक हाथी ने फ्रूट सेलर के साथ हुए हादसे का उठाया फायदा.
  • हाथी की हरकतों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
  • इंटरनेट पर वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अगर इंटरनेट पर बेबी वीडियो (Baby Videos) और कैट वीडियो (Cat Video) के बाद किसी और के वीडियो को पसंद किया जाता है वह है हाथी का वीडियो (Elephant Videos) . हम सभी ने हाथियों के वीडियो और उनकी हरकतों को सोशल मीडिया पर वायरल होते देखा है. चाहे वे आस-पास के ट्रकों से गन्ने चुराते हों, या बाड़ पर चढ़कर - उनकी हरकतों से पूरी दुनिया में खाने को लेकर हड़कंप मच जाता है. ऐसा ही एक हालिया वीडियो, वीडियो-शेयरिंग एप्लिकेशन टिकटॉक (Tiktok) पर सामने आया है, जो दर्शकों के लिए आनंददायक क्षण को कैप्चर कर रहा है और साथ ही इसमें हाथी भी है. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. 

रात को भिगोएं यह एक चीज, सुबह खाली पेट खाने से बढ़ेगी Immunity और पाचन शक्ति, कब्ज से भी मिलेगा छुटकारा!

एक ट्रैवल ब्लॉगर महिला जिसका TikTok पर यूजरनेम @findsalexxtravel है, ने एक हाथी के एक उल्लसित वीडियो को कैप्चर किया है, जो उस वक्त के लिए सबसे बेस्ट था, चलें वीडियो पर एक नज़र डालें:

@findingalexxtravel

This poor elephant got the last laugh ???? wait til the end! ##tiktoktravel ##funnyanimals ##elephants ##travelvideo ##worldtravel ##travellife

♬ Roses - Imanbek Remix - SAINt JHN

मोटापा घटाने में कमाल है जौ का पानी, Weight Loss के साथ पेट को भी करेगा अंदर, Blood Sugar लेवल भी रहेगा कंट्रोल! 

वीडियो शेयर कर TikTok यूजर ने लिखा है. "इस बेचारे हाथी को आखिरी हंसी आई. इंतजार खत्म करो!" वीडियो शेयरिंग एप्लिकेशन पर वायरल वीडियो को 3 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 200k से अधिक लाइक्स मिले.

हाथी उस वाहन के पास से गुजर रहा था जिसमें यूजर बैठा था. पास में खड़े एक फ्रूट स्टॉल के मालिक ने गलती से अपना फ्रूट स्टॉक सड़क पर गिरा दिया. जब मालिक उन्हें अपने बक्से और टोकरियों में वापस रखने के लिए अपने फलों को इकट्ठा करने लगा तो, हाथी ने फल हड़पने शुरू कर लिए. हाथी ने अपनी सूंड का इस्तेमाल किया और फलों खाने का सबसे अच्छा मौका गवांया नहीं!

तरबूज काटने के सबसे आसान तरीके का वीडियो हुआ वायरल, 37 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया Viral Video

आप वीडियो के बारे में क्या सोचते हैं? हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं!

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें

नेचुरल तरीके से इम्युनिटी बढ़ा सकता का कीवी, और भी हैं कई फायदे, जानें किन 2 लोगों को नहीं खाना चाहिए कीवी!

Immunity बढ़ाने और वजन घटाने के लिए अदरक, शहद और हल्दी से बनाएं चाय, कम समय में दिखेगा असर!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com