विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2022

Egg Sandwich Cake: कुछ टेस्टी और हेल्दी खाने का है मन तो झटपट बनाएं एग सैंडविच केक

Egg Sandwich Cake Recipe: क्रिएटिव माइंड के लिए, फूड एक्सपेरिमेंट एक फन प्रोसेस है. यह एक फ्यूजन डिश हो या फूड का सिर्फ एक अजीब कॉम्बिनेशन दुनिया का फूडस्केप असीमित संभावनाएं प्रदान करता है.

Egg Sandwich Cake: कुछ टेस्टी और हेल्दी खाने का है मन तो झटपट बनाएं एग सैंडविच केक
Egg Sandwich Cake: एग सैंडविच केक का शानदार टेस्ट इसके लुक्स के लिए जाना जाता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एग सैंडविच सभी की पसंदीदा डिश है.
एग सैंडविच केक एक पौष्टिक मील है.
एग सैंडविच केक को आसानी से बना सकते हैं.

Egg Sandwich Cake Recipe:  क्रिएटिव माइंड के लिए, फूड एक्सपेरिमेंट एक फन प्रोसेस है. यह एक फ्यूजन डिश हो या फूड का सिर्फ एक अजीब कॉम्बिनेशन दुनिया का फूडस्केप असीमित संभावनाएं प्रदान करता है. कई फ्यूजन डिशेज में से एक, जिसको कई लोगों ने पसंद किया है, वह है सैंडविच केक. यह इंवेटिव डिश दो बहुत पसंद किए जाने वाले फूड- एक दिलकश डिश और दूसरी डेज़र्ट - को एक असाधारण मील में मिलता है जो आपके टेस्ट को सरप्राइज कर देगा. दरअसल, इसका शानदार टेस्ट इसके लुक्स के लिए जाना जाता है- यह सैंडविच केक सब्जियों की आड़ में रंगीन फ्रॉस्टिंग के साथ लगभग एक रेगुलर स्वीट केक जैसा दिखता है.

पहले से ही एक्साइटेड? फिर इसे खुद क्यों न ट्राई करें? 

यहां, हमारे पास सिम्पल एग सैंडविच केक की एक रेसिपी है जिसे आप बिना किसी परेशानी के आसानी से बना सकते हैं. इस नो-बेक केक को बनाने में मुश्किल से ही समय लगता है, एक डिश के इस चमत्कार को एक साथ रखने के लिए बस कुछ क्रिएटिविटी.

एग सैंडविच पहले से ही सभी की पसंदीदा डिश है. इसे एक यूनिक पौष्टिक मील में बदल दें जो आपको दोनों दुनिया के वेस्ट प्रदान करता है - एक क्लासिक एग सैंडविच के सभी टेस्ट, साथ ही, एक केक की क्रीमीनेस. 

कैसे बनाएं एग सैंडविच केक रेसिपी |How To Make Egg Sandwich Cake:

एग सैंडविच केक की आसान रेसिपी देखने के लिए यहां क्लिक करें.

आप इसे ब्रेकफास्ट या दिन के किसी भी अन्य मील के लिए बना सकते हैं.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Dry Masala Kachori: ब्रेकफास्ट के लिए घर पर ऐसे बनाएं ड्राई मसाला कचौड़ी
Carrot Soup For Dinner: हेल्दी डिनर के लिए बनाएं विटामिन ए से भरपूर गाजर का सूप
Saunf Ke Fayde: किचन में मौजूद इस एक चीज का सेवन कर पा सकते हैं बेमिसाल फायदे
Lemon Turmeric Benefits: इन दो चीजों का ऐसे करें सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com