Golden Milk Benefits In Hindi: भारतीय किचन में मौजूद हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसे कई तरह की डिशेज में स्वाद और रंग को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी की तासीर गर्म होती है जिस वजह से ये सर्दियों के मौसम में बेहद लाभकारी मानी जाती है. अगर आप भी इस बदलते मौसम में खुद को हेल्दी और बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो हल्दी को डाइट में शामिल कर सकते हैं. हल्दी को आप डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. अगर आपको सर्दी-खांसी की समस्या है तो आप रात के समय हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. रात में हल्दी वाला दूध पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं हल्दी वाला दूध पीने के फायदे.
कब पीएं- (What Is The Right To Drink Haldi Milk)
अगर आप रोजाना हल्दी वाले दूध का सेवन करते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. इसे आप रात को सोने से पहले पी सकते हैं.
यहां हैं हल्दी वाला दूध पीने के 7 फायदे- (Here Is The Amazing 7 Benefits Of Turmeric Milk)
1. सर्दी और खांसी-
हल्दी वाला दूध गले की खराश, सर्दी और खांसी जैसी समस्याओं में राहत दिलाने में मददगार है. आप रात को सोने से पहले इस दूध का सेवन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इन 5 लोगों के लिए रामबाण हैं सुबह खाली पेट किशमिश के पानी का सेवन
2. इम्यूनिटी-
हल्दी में पाया जाने वाला कर्क्यूमिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है. हल्दी वाला दूध पीने से इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
3. हड्डियों-
दूध में कैल्शियम और विटामिन डी होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार है. हल्दी वाले दूध के सेवन से हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है.
4. पाचन-
हल्दी वाला दूध पाचन तंत्र को सही तरीके से काम करने में मदद करता है और अपच, गैस और पेट फूलने जैसी समस्याओं से बचाता है.
5. स्किन-
हल्दी वाला दूध पीने से स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. इससे मुंहासे, एक्जिमा और अन्य स्किन संबंधी समस्याओं से बच सकते हैं.
6. नींद-
हल्दी वाला दूध रात को सोने से पहले पीने से मानसिक शांति मिलती है. जिससे अनिद्रा की समस्या से बच सकते हैं.
7. डिटॉक्स-
हल्दी में शरीर को डिटॉक्स करने वाले गुण होते हैं, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद कर सकते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं