
Cow Milk Health Benefits: क्या दूध आमतौर पर पौषण का एक अच्छा स्रोत माना जाता है. साथ ही इसमें कैल्शियम होने से इसको हड्डियों के लिए भी लाभदायक माना जाता है. गाय के दूध के फायदे (Benefits Of Cow's Milk) जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. गाय के दूध का सेवन करने से स्किन के साथ-साथ पाचन (Digestion), आंख, टीबी, कैंसर जैसे घतक रोगों से भी लड़ा जा सकता है. माना जाता है कि सुबह अगर एक गिलास दूध पी लिया तो वह आपके शरीर को पूरे दिनभर एनर्जी से भरकर रखता है. गाय के दूध के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits Of Cow's Milk) अक्सर सभी लोग गिनाते हैं. गाय का दूध नवजात के लिए भी अच्छा आहार माना जाता है. गाय के दूध (Cow's Milk) में विटामिन की मात्रा काफी ज्यादा होती है ऐसा कहा जाता है. इसलिए बच्चे के लिए मां के दूध के बाद गाय का दूध सबसे अच्छा माना गया है. भैंस, बकरी या पैकेट का दूध पीने के बजाए अगर गाय का दूध पिया जाए तो आपको कई फायदे हो सकते हैं.
दूध न पीने वाले लोगों के लिए ये हैं कैल्शियम के 4 सबसे बेस्ट ऑप्शन, हर रोज कर सकते हैं सेवन!
ये होते हैं गाय के दूध के 10 शानदार फायदे | Here Are 10 Great Benefits Of Cow's Milk
1. चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गाय के दूध का प्रयोग किया जा सकता है गाय के कच्चे दूध की चेहरे पर मसाज करने से त्वचा गोरी, चमकदार और बेदाग हो सकती है.
2. गाय का दूध पाचने में भी आसान होता है. क्योंकि इसे पचाने में पाचन तंत्र को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. साथ ही यह पाचन से जुड़ी समस्यों के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है.
गर्मियों में इन 4 तरीकों से करेंगे पुदीने का सेवन, तो पेट रहेगा हल्का और हर समस्या होगी दूर!

Benefits Of Milk: गाय के दूध में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है
सुबह मेथी के बीजों का सेवन करने के होते हैं ये कमाल के फायदे, लॉकडाउन में उठाएं फायदा!
3. गाय का दूध ब्लड सेल्स को बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकता है. बच्चों में रिकेट्स या सूखा रोग हो जाने पर गाय के दूध का इस्तेमाल बादाम के साथ किया जाता है इससे रोग को ठीक करने में फायदा मिलता है.
4. 300 मिलीलीटर दूध के एक ग्लास में करीब 350 मिलीग्राम कैल्शियम होता है, जो तीन साल तक के बच्चों की दैनिक ज़रूरत का आधा है.
5. गाय के दूध में पाया जाने वाला पीला पदार्थ कैरोटीन होता है, जो आंखों की रौशनी बढ़ाता है और आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने में भी मदद करता है.
वेजिटेरियन लोगों के लिए ये हैं 6 बेस्ट प्रोटीन के सोर्स, रोजाना डाइट में करें शामिल!
6. गाय का दूध कैंसर, टीबी, हैजा और भी कई गंभी रोगों से निपटने में कारगर साबित हो सकता है.
7. पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी होने पर गाय कर दूध पीना बेहद कारगर उपाय हो सकता है. गाय का दूध वीर्य को गाढ़ा का शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि कर सकता है.
8. दवाओं और हानिकारक केमिकल्स के कारण शरीर में बनने वाले जहर एवं उसके असर को कम करने में गाय का दूध प्रभावकारी है.
9. इसमें विटामिन ए पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. इसके प्रयोग से पुराना बुखार, मानसिक रोग, पेट के रोग, हृदय रोग व योनि रोगों में लाभ मिलता है।
फटे दूध से निकला पनीर ही नहीं पानी भी है फायदेमंद, यहां जाने इसके फायदे
10. रोजाना गाय के दूध का सेवन करना, टीबी के मरीजों के लिए लाभकारी है. वहीं बुजुर्गों के लिए भी नियमित रात को गाय के दूध का सेवन अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
गर्मियों में इन 5 इम्यूनिटी बूस्टर फूड्स को अपनी डाइट में करें शामिल, मजबूत होगा इम्यून सिस्टम!
ढाबे की मसालेदार चिकन क्रेविंग के लिए यह पंजाबी कुक्कड़ मसाला रेसिपी है शानदार!
इस स्पेशल अमृतसरी तंदूरी चिकन रेसिपी को लॉकडाउन के दौरान जरूर करें ट्राई, देखें Recipe Video
Lockdown Cooking: लॉकडाउन के दौरान इन 8 कारगर टिप्स से खाना बनाना होगा आसान!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं