
Man Feeding Baby Milk from Cow Udder: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और नाराज़ भी. इस वीडियो में एक आदमी अपने छोटे बच्चे को गाय के थन से सीधा कच्चा दूध पिलाता नजर आता है. हंसते हुए वो ये काम करता है, मानो कुछ अनोखा कर रहा हो, लेकिन जो लोग इस वीडियो को देख रहे हैं, उनका खून खौल रहा है.
गाय के थन से बच्चे को पिलाया दूध (desi parenting video)
यह वीडियो पहली बार X (पहले ट्विटर) पर @theliverdr नामक डॉक्टर ने शेयर किया. वे एक लिवर स्पेशलिस्ट हैं और उन्होंने इस क्लिप को देखते ही चेतावनी जारी कर दी. उन्होंने बताया कि कच्चा दूध, खासकर गाय का बिना उबला दूध, नवजात या छोटे बच्चों के लिए गंभीर खतरा हो सकता है. डॉक्टर का कहना है कि, कच्चे दूध में खतरनाक बैक्टीरिया जैसे ई. कोलाई और साल्मोनेला हो सकते हैं, जो बच्चे को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और गंभीर संक्रमण दे सकते हैं. कई बार ये इंफेक्शन किडनी फेलियर तक की वजह बन सकते हैं.
लोग बोले- व्यूज के लिए सेहत से मत खेलो (Bachhe ko Pilaya Gaay ka Kacha Doodh)
वीडियो में दिख रहा शख्स इस सब से अनजान या अनदेखा करता नजर आता है. शायद उसे लगता है कि देसी तरीके ही सबसे शुद्ध हैं, लेकिन इस 'देसी परंपरा' को निभाने के चक्कर में वह अपने बच्चे की सेहत को अनजाने में दांव पर लगा बैठा. वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर गुस्से में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये क्या कर रहे हैं लोग? बच्चे का पेट कोई एक्सपेरिमेंट की जगह नहीं है.
वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा (Man Feeding Baby raw milk from Cow Udder)
वहीं दूसरे ने कहा, बस व्यूज और वायरल होने की चाह में लोग अब बच्चों की जान से खेलने लगे हैं. यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि देसी और नैचुरल तरीकों के नाम पर हम कब तक बिना सोचे-समझे कदम उठाते रहेंगे? पेरेंट्स को चाहिए कि वो हर कदम जानकारी और डॉक्टर की सलाह से उठाएं, क्योंकि बच्चों की जिंदगी सबसे कीमती होती है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं