विज्ञापन

हर शुभ काम में नारियल ही क्यों? जानिए इसके धार्मिक, ज्योतिषीय और आध्यात्मिक कारण

Importance Of Coconut: हिंदू धर्म में नारियल को बेहद पवित्र माना गया है. ऐसा माना जाता है कि नारियल में तीन प्रमुख देवी-देवताओं का वास होता है-ब्रह्मा, विष्णु और महेश.

हर शुभ काम में नारियल ही क्यों? जानिए इसके धार्मिक, ज्योतिषीय और आध्यात्मिक कारण
Coconut Imprtance: जानिए हिंदू धर्म में नारियल क्यों है इतना खास.

Importance Of Coconut: हमारे देश में जब भी किसी शुभ काम की शुरुआत की जाती है, तो सबसे पहले नारियल की पूजा की जाती है. कभी इसे फोड़ा जाता है, तो कभी मंदिर में भगवान के चरणों में चढ़ाया जाता है. कुछ लोग इसे घर के प्रवेश द्वार पर लटकाते हैं, तो कुछ लोग इसे प्रसाद के रूप में बांटते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पूजा में नारियल का इतना खास महत्व क्यों है? आज हम आपको बताएंगे कि पूजा-पाठ में नारियल का क्या महत्व है और इसके पीछे कौन सी धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं.

नारियल को क्यों माना गया है पवित्र? (Why is coconut considered sacred)

हिंदू धर्म में नारियल को बेहद पवित्र माना गया है. ऐसा माना जाता है कि नारियल में तीन प्रमुख देवी-देवताओं का वास होता है-ब्रह्मा, विष्णु और महेश. नारियल पर बनी तीन आंखें भगवान शिव के त्रिनेत्र की तरह मानी जाती हैं. यही वजह है कि इसे देवताओं को अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें- Devshayani Ekadashi 2025: 6 या 7 जुलाई कब रखा जाएगा देवशयनी एकादशी का व्रत, जानें पूजन विधि और भोग रेसिपी

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva


नारियल और शुभ कार्यों का संबंध-

जब भी कोई नया काम शुरू किया जाता है-जैसे मकान की नींव रखना, गाड़ी लेना, दुकान खोलना या शादी-उसमें नारियल फोड़ा जाता है. इसका एक कारण यह है कि नारियल को फोड़ने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और काम बिना रुकावट के पूरा होता है. भगवान गणेश को नारियल बहुत प्रिय है और उन्हें विघ्नहर्ता कहा गया है. इसलिए कोई भी काम शुरू करने से पहले नारियल अर्पित कर गणेश जी का आशीर्वाद लिया जाता है.

एकाक्षी नारियल का खास महत्व-

एक ऐसा नारियल होता है जिसे एकाक्षी नारियल कहा जाता है. इसमें केवल एक आंख होती है और इसे बहुत ही दुर्लभ माना जाता है. यह मां लक्ष्मी को अर्पित किया जाता है और माना जाता है कि इसे चढ़ाने से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती. घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है.

ज्योतिष के अनुसार नारियल-

ज्योतिष में नारियल को चंद्रमा का प्रतीक माना गया है. चंद्रमा मन का कारक होता है और नारियल पानी मन को शांत करता है. यही वजह है कि कई बार टोने-टोटके या ऊपरी बाधा से बचने के लिए नारियल से घर की शुद्धि की जाती है. नारियल पानी का छिड़काव करने से घर का माहौल भी शांत और सकारात्मक होता है.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com