विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

सावधान! गंदे पानी में पैदा होने वाले कोएक्सिअल मच्छर से भी फैल सकता है जीका वारयस

सावधान! गंदे पानी में पैदा होने वाले कोएक्सिअल मच्छर से भी फैल सकता है जीका वारयस
ब्राजीलिया: लोगों का ऐसा मानना था कि व्यक्ति के लिए खतरनाक जीका वायरस केवल एक विशेष प्रकार के मच्छरों में ही पाया जाता है। लेकिन ऐसी धारणा बनाना गलत है। ब्राजील के वैज्ञानिकों ने आम मच्छर कोएक्सिअल में भी जीका वायरस का पता लगाया है। इसका मतलब कि आम मच्छर भी इस वायरस से जुड़ी बीमारी को फैला सकता है।

यह जांच 200 से ज़्यादा कोएक्सिअल मच्छरों पर की गई है। इसके परिणामों को अभी वैरीफाइ किया जा रहा है और अभी तक ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है, जिससे पता चल सके कि कोएक्सिअल मच्छर मानव सरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।
 

अब तक यह माना जा रहा था कि एडीज एइजिप्टी मच्छरों से ही जीका वायरस फैलता है। इसी मच्छर से डेंगू और चिकनगुनिया भी फैलता है। यह खोज रियो-डि-जनेरियो स्थित ओस्वाल्डो क्रूज फाउंडेशन (फियोक्रूज) ने की है। इसके चलते उन्होंने जीका वायरस पर आयोजित एक सेमिनार में इसकी घोषणा की है।

फियोक्रूज के शोधकर्ता अब जीका वायरस वाले प्रभावित इलाकों में कोएक्सिअल मच्छर के नमूनों की खोज कर रहे हैं। ताकि सुनिश्चित हो सके कि कोएक्सिअल मच्छर इस वायरस को किस हद तक फैलाते हैं।

शोधकर्ताओं का कहना है कि ब्राजील के शहरों में एडीज एइजिप्टी मच्छरों की तुलना में कोएक्सिअल मच्छर 20 गुना ज़्यादा हैं। इस तरह के मच्छर दुनियाभर में पाए जाते हैं और वे गंदे पानी में ही पैदा होते हैं। वहीं, जीका वारयस फैलाने वाला एडीज एइजिप्टी मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं।

कोएक्सिअल का शहरी क्षेत्रों में फैलाव सफाई नहीं रहने की वजह से होता है। यह देश के गरीब इलाकों के लिए एक गंभीर मुद्दा है।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mosquito, Zika Virus, Coaxial, Coaxial Mosquito, जीका वायरस, कोएक्सिअल, कोएक्सिअल मच्छर, मच्छर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com