
बरसात के मौसम में कई तरह की दिक्कतें होती हैं, सड़कों पर कीचड़ से लेकर घर में आने वाली बदबू भी इनमें शामिल है. इस मौसम में कीड़े और मच्छर भी काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं. कई लोग मच्छरों की समस्या से काफी परेशान रहते हैं, क्योंकि ये रातभर उन्हें परेशान करते हैं और कई बार डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बनते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे मच्छर आपके घर का पता भूल जाएंगे.
घरेलू उपाय ज्यादा कारगर
मच्छरों को घर से भगाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं, जिनमें सबसे आम बाजार में मिलने वाला लिक्विड होता है. हालांकि कुछ लोगों के लिए ये काफी परेशानी वाला हो सकता है, क्योंकि इससे निकलने वाला धुआं सीधे आपके फेफड़ों पर असर कर सकता है. ऐसे में आपको नेचुरल तरीके से मच्छरों से छुटकारा पाने की निंजा टेक्टिन पता होनी चाहिए. ये तरीके बाकी तरीकों से ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं.
क्या दांत की कैविटी को प्राकृतिक रूप से ठीक किया जा सकता है? एक्सपर्ट ने बताया नुस्खा
नारियल तेल से बनाएं स्प्रे
मच्छरों को भगाने वाला स्प्रे बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपको सिर्फ नारियल तेल और युक्लिप्टस ऑयल लेना है. इसमें आप कुछ कपूर के टुकड़ों को पीसकर भी डाल लें. इन चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसे आप स्प्रे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.इसके अलावा आप नीम के तेल और नारियल तेल को मिलाकर भी स्प्रे तैयार कर सकते हैं. इसे उन जगहों पर स्प्रे कर सकते हैं, जहां से मच्छर सबसे ज्यादा घर में घुसते हैं.
ये तरीका भी आएगा काम
- मच्छरों को भगाने की दवा बनाने के लिए हमें सबसे पहले कुछ नीम के पत्तों को लेना है.
- नीम के पत्तों को अच्छी तरह से सुखा लें, इसके लिए आप कुछ दिन इन्हें धूप में रख सकते हैं.
- अब इन सूखे पत्तों में प्याज और लहसुन के पत्ते भी मिला लें, इसमें आप तेज पत्ता भी मिला सकते हैं.
- अब इसमें कुछ कपूर के टुकड़े मिलाकर मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें. इसके बाद आपकी दवा तैयार है.
- आप एक दिया लेकर इस पाउडर को जला सकते हैं, जिससे मच्छर बाहर भाग जाएंगे.
अगर आपके घर में ज्यादा मच्छर आ रहे हैं तो आपको इसकी वजह भी जरूर पता होनी चाहिए. अक्सर खुले दरवाजों या फिर टूटी हुई जाली से मच्छर घर में घुसते हैं. ध्यान रहे कि आपके घर में ऐसी कोई जगह न हो, जहां से मच्छरों का रास्ता आसान बन सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं