
Saransh Goila's Special Garlic Recipe: अगर आप भी उन लोगों में एक से हैं जिन्हें नई और डिफरेंट रेसिपीज ट्राई करना पसंद है, तो सेलिब्रेटी शेफ सारांश गोइला की ये गार्लिक की मज़ेदार रेसिपी आपको बेहद पसंद आएगी. वैसे तो हम अपनी सब्ज़ियों का स्वाद बढ़ाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन लहसुन से बनी ये रेसिपी आपके खाने का जायका ही बदल देगी. खास बात ये है की शेफ सारांश गोइला की ये गार्लिक रेसिपी 15 मिनट में झटपट बनकर तैयार हो जाएगी. शेफ ने इसे मजेदार नाम दिया है 'सेक्सी गार्लिक'.
शेफ सारांश गोइला ने इस लाजवाब गार्लिक रेसिपी की एक छोटी सी रील अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. खास बात ये है कि ये रेसिपी तैयार करते हुए इंस्टाग्राम वीडियो में शेफ सारांश डांस करते हुए भी नज़र आ रहे हैं. तो अब और इंतज़ार न कराते हुए आपको बताते हैं क्या है इस सेक्सी गार्लिक रेसिपी का सीक्रेट .
शेफ सारांश गोइला ने बताया कैसे बनाएं सेक्सी गार्लिक रेसिपीः
100 ग्राम छिली हुई लहसुन एक प्लेट में सिल्वर फॉयल में निकाल लें.लहसुन में 2 चम्मच नमक डालें, 2 चम्मच कश्मीरी मिर्च, और 2 चम्मच राई का तेल डालकर अच्छे से मिला लें. फिर उस सिल्वर फॉयल में मसाले से लिपटे हुए लहसुन को रखें, उसे चारों तरफ से रैप करें और माइक्रोवेव ओवन में 200 डिग्री पर 10 मिनट के लिए रख दें. 10 मिनट बाद लहसुन को निकलें और भूरे रंग का होने तक भूनें, फिर एक बाउल में इसे निकालकर, इसमें डेढ़ चम्मच अमचूर, और डेढ़ चम्मच चाट मसाला डालकर मिला लें. फिर आधा नींबू डालें और बस आपका चटपटा गार्लिक बनकर तैयार है.
मिलिए 90 साल की उम्र में अपना आन्ट्रप्रनर शुरू करने वाली शेफ हरभजन कौर
सेलिब्रिटी शेफ सारांश गोइला ने इंस्टाग्राम में ये चटपटी गार्लिक रेसिपी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे यकीन है कि आपने इसे आते हुए नहीं देखा'.ये एक गार्लिक डांस है. हमने पिछले साल ये 'सेक्सी गार्लिक' लंदन पॉप में परोसा था और ये हिट रहा. लोगों ने ये गार्लिक ऐसे खाया जैसे कल होगा ही नहीं. लोगों को ये मसालेदार और तीखा लहसुन बेहद पसंद आया.आप भी इसे बना सकते हैं.'
Master Chef Australia: मास्टर शेफ ने शेयर की मसालों की सीक्रेट रेसिपी, अब बनेगा खाना और भी मजेदार
इंस्टाग्राम में शेयर की गई इस चटपटी रेसिपी को देखकर लोगों की भी प्रतिक्रियाएं आ रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा कि 'इसे देखकर मेरे मुंह में पानी आ रहा है',तो दूसरे ने लिखा कि आपकी ये रेसिपी और डांस दोनों को देख कर दिल खुश हो गया. एक यूज़र ने लिखा कि सिर्फ डांस मूव्स के लिए मुझे ये गार्लिक रेसिपी बनानी है, तो किसी ने इसे यमी रेसिपी बताया. लगातार उनकी रेसिपी को देखने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.
What Happens During Menopause? | बात-बात पर आता है रोना, हो सकता है मेनोपॉज का लक्षण, जानें सबकुछ
सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Halwai-Style Khasta Kachori: घर पर आसानी से बनाएं हलवाई स्टाइल खस्ता कचौड़ी और आलू की सब्जी
Pyaaz Raita Benefits: गर्मियों में प्याज का रायता खाने के अद्भुत फायदे
Chutney Recipes: मानसून में स्वाद और सेहत का बेजोड़ मेल हो सकती हैं ये चटनियां-Recipes Inside
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं