विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2021

Chef Saransh Goila: सेलिब्रिटी शेफ सरनश गोइला ने कोविड-19 मरीजों को फूड प्रोवाइड कराने वालों की एक लिस्ट तैयार की

Celebrity Chef Saransh Goila: पूरे भारत में कोविड के लगातार बढ़ते मामले हम सभी को चिंतित कर रहे हैं. कई राज्यों में अस्थायी लॉकडाउन के साथ, सरकार और प्रशासन इसे फैलने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं.

Chef Saransh Goila: सेलिब्रिटी शेफ सरनश गोइला ने कोविड-19 मरीजों को फूड प्रोवाइड कराने वालों की एक लिस्ट तैयार की
सेलिब्रिटी शेफ सरनश गोइला, देश भर के कोविड-19 मरीजों को पौष्टिक भोजन प्रदान कराने वालों की एक लिस्ट तैयार की
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत में कोविड के लगातार बढ़ते मामले हम सभी को चिंतित कर रहे हैं.
शेफ सरनश गोइला, गोयला बटर चिकन के संस्थापक है.
लिस्ट में लगभग हर राज्य के सैकड़ों फूड प्रोवाइडर शामिल हैं.

Celebrity Chef Saransh Goila: पूरे भारत में कोविड के लगातार बढ़ते मामले हम सभी को चिंतित कर रहे हैं. कई राज्यों में अस्थायी लॉकडाउन के साथ, सरकार और प्रशासन इसे फैलने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं. इस मुश्किल घड़ी में, हम एक बार फिर देश भर के लोगों को एक-दूसरे के साथ आते और हर संभव तरीके से मदद करते देख रहे हैं. गोयला बटर चिकन के संस्थापक, सेलिब्रिटी शेफ सरनश गोइला, देश भर के कोविड-19 मरीजों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने वाले होम शेफ, टिफिन सर्विस प्रोवाइडर और कैटरर्स की एक लिस्ट तैयार किए और उन्होंने लिस्ट को साझा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आए, जिसमें लगभग हर राज्य के सैकड़ों फूड प्रोवाइडर शामिल हैं.

शेफ गोइला ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट के माध्यम से फूड प्रोवाइडर लिस्ट को साझा किया जिसमें फूड प्रोवाइडर डीएम से टिप्पणी करते हुए कहा कि वे लिस्ट बनाने में मदद करें. यहां देखें पोस्ट.

Rakul Preet Drink: गर्मियों से बचने के लिए एक्टर रकुल प्रीत करती है जौ के पानी का सेवन

कुछ ही घंटों में, उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर एक स्प्रेडशीट तैयार की जिसमें 13 राज्यों और 25 शहरों के 250 से अधिक फूड प्रोवाइडर शामिल थे. अपनी इंस्टा-स्टोरी पर स्प्रेडशीट को साझा करते हुए, शेफ गोइला ने लिखा, "मेरे पास लगभग 300 और डीएम हैं और हम इस लिस्ट को हर दिन और कभी 30 मिनट में अपडेट करते रहेंगे." स्टोरी में, उन्होंने आगे उल्लेख किया कि यह लिस्ट सिर्फ कोविड मरीजों और उनके परिवारों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा श्रमिकों की मदद भी करेगा. जिन्हें डेली बेस पर मील की आवश्यकता होती है. स्टोरी को यहां चेक करें. 

88tfac8

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com