विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2019

Quick And Hassle-Free Recipe: सुबह के नाश्ते में फटाफट बनाएं आलू ब्रेड, यहां देखें रेसिपी

यह मानना बेहद मुश्किल होता है कि आलू असल में भारतीय सब्जी नहीं है या इसे भारत के बाहर से लाया गया था.

Quick And Hassle-Free Recipe: सुबह के नाश्ते में फटाफट बनाएं आलू ब्रेड, यहां देखें रेसिपी
Potato Bread Recipe: आलू से तैयार यह रेसिपी सभी को पसंद आएगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय आहार में आलू को खूब इस्तेमाल किया जाता है.
आलू पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है.
आलू का इस्तेमाल कर आप कई रेसिपी तैयार कर सकते हैं.

Breakfast Ideas: भारतीय भोजन के बारे में सोचें तो यकीनन कहीं न कहीं किसी न किसी डिश में तो आलू का नाम आ ही जाएगा. जी हां, आलू भारतीय खाना पकाने का एक ऐसा अहम हिस्सा कहा जा सकता है. ऐसे में यह मानना बेहद मुश्किल होता है कि आलू असल में भारतीय सब्जी नहीं है या इसे भारत के बाहर से लाया गया था. यह कंद पुर्तगाली से भारत आयात किया गया था. जोकि सत्रहवीं शताब्दी में भारत में लोकप्रिय हुआ. अब जब यह देश भर में आसानी से उपलब्ध है, तो ऐसे में आलू के फायदों और इससे बनने वाले आहारों के बारे में पूरी जानकारी न होना ठीक नहीं. ज़रूर, वे ग्रेवी, स्ट्यू, सूप और पकौड़े में बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन आलू के साथ आप कुछ नया भी कर सकते हैं. क्योंकि आलू को बनाना इतना आसान होता है तो आप इसके साथ एक्सपेरिमेंट तो कर ही सकते हैं. 

मुंबई स्थित ब्लॉगर और YouTuber अल्पा मोदी की ने हाल ही में एक आलू ब्रेड रेसिपी साझा की है, जो आपके मुंह में पानी ला देगी. यह एक आदर्श ऐपेटाइज़र (appetiser) बनाता है. आलू ब्रेड की यह रेसिपी उन दिनों के लिए आदर्श है, जब आपकी रसोई की पेंट्री भरी हुई नहीं होती है और आप कुछ स्वाद के लिए तरस रहे होते हैं. या, ऐसे दिन जब अचानक से मेहमान आ जाते हैं और आप समझ नहीं पाते कि उनके लिए क्या बनाया जाए. तो तेजी से बनने वाली यह स्वादिष्ट डिश बड़ी जल्दी बनाई जा सकती है. ये आलू ब्रेड बच्चों और बड़ों दोनों को खुश करने का काम कर सकतो है. आप इसे टिफिन के लिए भी पैक कर सकते हैं या नाश्ते के लिए परोस सकते हैं. नाश्ते में तो यह बहुत बढ़िया ऑप्शन साबित होगा.

यहां देखें आलू ब्रेड बनाने की रेसिपी | Potato Bread Recipe 


 

और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com