विज्ञापन

सेहत का खजाना है गर्मियों में आने वाला ये काले रंग का फल, इन लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन

Jamun Ke Fayde: जामुन का वैज्ञानिक नाम सिजीगियम क्यूमिनी है. अन्य फलों की तुलना में इसमें कम कैलोरी और पानी अधिक पाया जाता है, जो गर्मियों में लू से बचाने में मददगार है.

सेहत का खजाना है गर्मियों में आने वाला ये काले रंग का फल, इन लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन
Jamun Ke Fayde: जामुन खाने के बड़े फायदे.

गर्मी का सीजन शुरू होते ही कई ऐसे फल बाजार में आ जाते हैं, जिन्हें खाने के फायदे अनगिनत होते और  शरीर को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हैं. इन्हीं में से एक है जामुन, जो दिखने में तो एक छोटा सा फल है, लेकिन ये स्वाद में जितना अनोखा है, उतना ही सेहत के लिए फायदेमंद भी है. बैंगनी रंग और तीखे-मीठे स्वाद के पीछे छुपे कई ऐसे गुण हैं, जो आपको हैरान कर सकते हैं. तो चलिए, जानते हैं जामुन के उन फायदों के बारे में जो इसे प्रकृति का अनमोल तोहफा बनाते हैं. 

जामुन का वैज्ञानिक नाम सिजीगियम क्यूमिनी है. जामुन भारत सहित दक्षिण एशिया में खूब पाया जाता है. गर्मियों में पैदा होने वाला जामुन स्वाद में खट्टा-मीठा होता है. आमतौर पर इसको नमक के साथ खाया जाता है. बताया जाता है कि जामुन का फल 70 प्रतिशत खाने योग्य होता है. इसमें ग्लूकोज और फ्रक्टोज दो मुख्य स्रोत होते हैं. इसके अलावा, ये अन्य फलों की तुलना में कम कैलोरी प्रदान करता है. इतना ही नहीं, इस फल के बीज में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और कैल्शियम की मात्रा भी काफी अधिक होती है और इसमें विटामिन बी, कैरोटिन, मैग्नीशियम और फाइबर भी पाया जाता है.

जामुन खाने के फायदे- (Jamun Khane Ke Fayde)

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन ने भी ‘जामुन' के गुणों का लोहा माना है. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित (अक्टूबर, 2022) एक रिपोर्ट के अनुसार, जामुन को डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर और मोटापे जैसी चयापचय (मेटाबॉलिक) समस्याओं के इलाज में खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इस वजह से जामुन मेटाबॉलिक सिंड्रोम नाम की स्थिति में भी फायदेमंद हो सकता है.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं रोजाना भीगी किशमिश खाने से क्या होता है? जानें किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन

Latest and Breaking News on NDTV

शोध के मुताबिक, नतीजों से पता चला कि जामुन इन समस्याओं के लक्षणों और संकेत को बेहतर करने में मदद करता है. कई शोधों में ये भी देखा गया कि जामुन न सिर्फ मेटाबॉलिक सिंड्रोम बल्कि दूसरी बीमारियों में भी असरदार है. आज इसे लोक दवा के तौर पर मेटाबॉलिक सिंड्रोम के मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ढेर सारे क्लिनिकल अध्ययनों से साबित हुआ कि जामुन अपने एंटीऑक्सीडेंट, डायबिटीज विरोधी, सूजन कम करने वाले, कैंसर रोधी और कोलेस्ट्रॉल घटाने वाले गुणों की वजह से इन समस्याओं में राहत देता है. फिर भी, इसके इन खास गुणों और स्वास्थ्य लाभों के पीछे के सटीक तत्वों और उनके काम करने के तरीकों को समझने के लिए अभी और शोध की जरूरत है.

जामुन का सेवन कई बीमारियों के लिए कारगर माना जाता है. कहते हैं कि गर्मियों के दिनों में जामुन के सेवन करने से लू नहीं लगती है और यह कैंसर की संभावना को कम करने में भी काफी मददगार साबित होता है। इसके अलावा, आयुर्वेद में जामुन को डायबिटीज के लिए फायदेमंद माना गया है. साथ ही, इसका सेवन खाने को पचाने, स्वस्थ त्वचा और बालों के लिए लाभकारी और इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए भी फायदेमंद होता है.

इसके अलावा, जामुन के सेवन से ‘दिल' भी काफी स्वस्थ रहता है. जामुन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सूजन को कम करके और ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाकर हृदय स्वास्थ्य में भी योगदान देते हैं. साथ ही, जामुन के बीज का पाउडर अपने एंटीऑक्सीडेंट गुण की वजह से लीवर के लिए कारगर माना जाता है. इसमें मौजूद आयरन की वजह से यह ब्लड को शुद्ध करने में मदद कर सकता है.

भारत में लॉन्च हुई मोटापा दूर करने की दवा Mounjaro, जानें इसकी कीमत, खुराक और सबकुछ | Motapa Kaise Kam Kare | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com