Soaked Raisins Water Benefits: आज के समय में लोगों की लाइफ इतनी व्यस्त है कि वो अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं और ना ही सेहत का ख्याल रख पाते हैं. समय की काम और काम का प्रेशर होना भी इसकी एक वजह होता है. ऐसे में हम ऐसी चीजों की तलाश में रहते हैं जिसमें सभी तरह के पोषक तत्व पाए जाएं. ऐसे में किशमिश आपके लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकती है. ये खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती है! ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए फायदों का खजाना भी है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे ये छोटा सा नुस्खा आपके लिए बेहद लाभदायी साबित हो सकता है.
किशमिश का पानी पीने के फायदे
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर किशमिश के पानी में खास क्या है तो आपको बता दें कि जब जब आप किशमिश को रात भर पानी में भिगोते हैं, तो उसके अंदर के सारे पोषक तत्व पानी में घुल जाते हैं. इस पानी का सेवन जब आप करते हैं जो ये आपके शरीर को अंदर से साफ करने में मदद करता है.
भीगी किशमिश का पानी पीने के फायदे ( Soaked raisins Water Benefits)
ये भी पढ़ें: एक चम्मच अदरक और नींबू का रस पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? सेवन करने का सही तरीका और समय
पाचन
सुबह खाली पेट किशमिश के पानी का सेवन कब्ज और एसिडिटी की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है. यह पेट के लिए जादू की तरह काम करेगा. इसमें फाइबर पाया जाता है जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाने और पेट को साफ करने में मदद करता है. सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
एनर्जी
अगर आपको दिन भर थकान महसूस होती है? तो ऐसे में किशमिश के पानी का सेवन आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. इसमें पाई जाने वाली नेचुरल शुगर आपको तुरंत एनर्जी देती है. ये आपकी सुस्ती को दूर करने में भी मदद करती है.
खून की कमी
किशमिश में आयरन भरपूर मात्रा में होता है. अगर आपको एनीमिया या खून की कमी है, तो इसका पानी पीना आपके लिए बेहद लाभदायी साबित हो सकता है. ये शरीर में रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाने में मदद करता है.
लिवर और किडनी
भीगी किशमिश का पानी एक नेचुरल डिटॉक्सिफायर की तरह भी काम करता है. ये आपके लिवर और किडनी से टॉक्सिन्स (गंदगी) को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे ये अंग बेहतर तरीके से काम कर पाते हैं.
मजबूत हड्डियां
किशमिश में कैल्शियम और बोरॉन जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. इसके साथ ही बढ़ती उम्र में या ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचने के लिए इसका सेवन फायदेमंद है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं