
How to Store Banana: केला एक ऐसा फल है जो कई तरह के स्वास्थ्य लाभों से भरपूर होता है. केला न्यूट्रिशन का भंडार होता है. इसमें पोटैशियम और फाइबर से लेकर के कई ऐसे पौष्टिक तत्व होते हैं जो शरीर को कई तरह के लाभ पहुंचाते हैं. लेकिन केले को स्टोर कर के रखना बहुत ही कठिन होता है. क्योंकि ये सबसे जल्दी खराब हो जाते हैं. केले को स्टोर कर के रखने की सही तरीका पता हो तो आप इन्हें खराब होने से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं केले को सही से स्टोर करने का सही तरीका क्या है.
केले को खराब होने से बचाने के लिए कैसे स्टोर करें ( How to Store Banana)

- केले को मार्केट से लाने के बाद इसे सही से धुल दें. ऐसा करने से इसके ऊपर लगे केमिकल हट जाते हैं और इनका पकने वाला प्रोसेस रूक जाता है.
- अगर केला बहुत ज्यादा पका नहीं है तो इसको हमेशा टांगकर रखें. इस तरह से रखने से केला लंबे समय तक चल जाता है. लेकिन अगर केला ज्यादा पका हुआ है तो ये 3-4 दिन ही चल पाएगा.
- केले को हमेशा ही रूम टेंपरेचर पर रखना चाहिए. इसे बहुत ज्यादा गर्मी में रखने से बचे. ऐसा करने से केला ज्यादा जल्दी पकेगा और गल कर सड़ने लगेगा.
- केले की ठंडल को प्लास्टिक से रैप कर दें. ऐसा करने से केला जल्दी पककर गलेगा नहीं और खाने लायक भी बना रहेगा.
- केले को हमेशा ही दूसरे फलों के साथ रखने से बचें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं