विज्ञापन
This Article is From May 03, 2023

गर्मियों के मौसम में जल्दी खराब हो जाते हैं केले, जानें उन्हें स्टोर करने का सही तरीका, हफ्तेभर बने रहेंगे फ्रेश

How to Store Banana: फ्रिज का ठंडा तापमान पॉलीफेनिल ऑक्सीडेज नामक एक एंजाइम को प्रोत्साहित करता है जो कि केले में स्वाभाविक रूप से पाया जाता है. जिसकी वजह से केले के छिलके में पॉलीफेनोल्स में फिनोल को पोलीमराइज़ करता है. जो उसके छिलके के रंग को बदल देता है.

गर्मियों के मौसम में जल्दी खराब हो जाते हैं केले, जानें उन्हें स्टोर करने का सही तरीका, हफ्तेभर बने रहेंगे फ्रेश
केले को फ्रिज में रखने से हो जाते हैं खराब.

How to Store Banana: गर्मियां हो या फिर सर्दियां फलों का सेवन हमेशा ही सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन गर्मी के मौसम में एक दिक्कत जो आती है वो ये कि फल बहुत जल्दी खराब होने लगते हैं खासतौर से केला. केले के ऊपर काले धब्बे और ज्यादा गल जाने पर उसको खाना कोई भी पसंद नही करता है. अमूमन हम फलों को फ्रिज में रख देते हैं लेकिन केले को फ्रिज में भी नहीं रखा जा सकता है. अब आप सोचेंगे कि ऐसा क्यों? आइए आपको बताते हैं इसका भी एक कारण. अब ऐसे में एक परेशानी कि केले को कैसे लंबे समय तक फ्रेश रखा जाए. तो आपके इन सभी सवालों का जवाब हम लेकर आए हैं. आइए जानते हैं.

रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर लगाएं ये एक चीज, गायब हो जाएंगी झुर्रियां, ग्लो करेगी स्किन

फ्रिज में क्यों नहीं रखे जाते हैं केले

कोलकाता के एन.आर.एस. अस्पताल के डॉ. अमल घोष, क्लीनिकल ट्यूटर (रिटायर्ड), ने बताया कि फ्रिज का ठंडा तापमान पॉलीफेनिल ऑक्सीडेज नामक एक एंजाइम को प्रोत्साहित करता है जो कि केले में स्वाभाविक रूप से पाया जाता है. जिसकी वजह से केले के छिलके में पॉलीफेनोल्स में फिनोल को पोलीमराइज़ करता है. पॉलीफेनोल्स मेलेनिन के समान हैं जो हमारी स्किन के रंग के लिए भी जिम्मेदार होता है. इसलिए ये पॉलीफेनोल्स केले के छिलके को काला कर देते हैं. केले को आप लंबे समय तक कैसे स्टोर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

नींबू के साथ इस चीज को मिलाकर लगाएं Yellow teeth पर, मोतियों की तरह चमकने लगेंगे

केले को लंबे समय तक कैसे रखें फ्रेश | How to Keep Banana Fresh foe Long

विटामिन सी 

केले को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आप विटामिन C की एक टेबलेट को पानी में घोलकर उसमें केले को रख दें, तो केले जल्दी खराब होने से बच सकते हैं. 

वैक्स पेपर

केले को फ्रेश रखने के लिए आप वैक्स पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप केलों को लपेटकर इसमें रख दें इससे वो जल्दी खराब होने से बच सकते हैं. 

पॉलीथीन

केले के डंठल को पॉलीथीन या फिर एल्युमिनियम फॉइल से कवर कर सकते हैं. 

How To Make Broccoli Tikki | Homemade Broccoli Tikki Recipe | कैसे बनाएं ब्रोकली टिक्की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com