विज्ञापन

आज से पहले नहीं देखा होगा इतना क्यूट चोर, वीडियो देख इंटरनेट हार बैठा दिल

Adorable Viral Video: कंटेंट किएटर एमिली फाउवर द्वारा शेयर की गई एक क्लिप में हम एक मां और उसके बच्चे का खाने का प्यारा वीडियो देख सकते हैं.

आज से पहले नहीं देखा होगा इतना क्यूट चोर, वीडियो देख इंटरनेट हार बैठा दिल
Adorable Viral Video: बच्चे का फ्राइज खाने का क्यूट वीडियो.

इंटरनेट टेस्टी फूड वीडियो और एडोरबल बेबी वीडियो से भरा है. हाल ही में हमें इंटरनेट पर सबसे क्यूट फूडी मिल गया है, जिसे 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. कंटेंट किएटर एमिली फाउवर द्वारा शेयर की गई क्लिप में, सीईओ और बेबी नैश की मां को एक स्पोर्ट्स बार की तरह बैठे देखा जा सकता है, जिसके बैकग्राउंड में टीवी पर एक लाइव मैच चल रहा है. अपने बेटे को गोद में बैठाकर, वह खाने के लिए पोटैटो फ्राई लेती है, जिसे तुरंत उसका बच्चा छीन लेता है और खाना शुरू कर देता है. फिर वह दूसरा पीस खाना शुरू कर देती है लेकिन बच्चा वह भी चाहता है. मां अपनी हंसी नहीं रोक पातीं. जैसे ही वह तीसरा फ्राई पकड़ती है, बच्चा उसे भी लेने में कामयाब हो जाता है, जिससे टेबल पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.

वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है, "पीओवी: आपको डिलीवरी के बाद वजन घटाने का सीक्रेट मिल गया," साथ ही कैप्शन है, "इस लाइफ हैक से 45 पाउंड वजन कम हुआ."

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस भाग्यश्री ने जयपुर में इस पारंपरिक राजस्थानी ड्रिंक के लिए मजे, यहां देखें तस्वीर

इंटरनेट इस क्यूट फूडी बच्चे का दीवाना हो गया है. 

कमेंट सेक्शन पर एक नज़र डालें:

एक दर्शक ने लिखा, "वह ऐसा कह रहा है कि अरे, मुझे इसे तुम्हारे लिए पकड़ने दो. बहुत प्यारा." एक अन्य ने मजाक में कहा, "मुझे उनमें से एक की आवश्यकता होगी."

एक यूजर ने बच्चे को "टेस्ट चेक करने वाला" करार दिया. दूसरे ने सोचा, "जारी रखना चाहिए था, मैं देखना चाहता था कि वह कितने पकड़ सकता है."

एक ने लिखा, "कितना प्यारा! 'मैं वह लेने वाला हूं. और वह भी. ओह, वह भी."

कैसे बनाएं पीनट गजक रेसिपी | How To Make Peanut Gajak

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com