विज्ञापन
This Article is From May 07, 2018

रहें सावधान! जानलेवा हो सकता है इस फल का बीज...

इस फल को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि सेब खाने से पहले उसके बीज को सावधानी जरूर हटा देना चाहिए क्योंकि यह पेट के अंदर जाते ही जहरीला हो जाता है.

रहें सावधान! जानलेवा हो सकता है इस फल का बीज...
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेब के बीज में होता है जहरीला तत्व
पेट के एन्जाइम से मिलकर बनता है सायनाइड
बीजों को अलग करके खाएं सेब
नई दिल्ली: हम अपनी रोजमर्रा के जिंदगी में सेहत का ख्याल रखना चाहते हैं और इसके लिए आहार में फलों का सेवन भी करते हैं. कभी-कभी जल्दबाजी में हम फलों को ठीक से नहीं धोते और बीमारियों को बुला लेते हैं. लेकिन अगर हम ऐसी भूल कर बैठें जो जानलेवा हो तो... वह भी अनजाने में. यकीनन हम ऐसे कई तथ्यों से कई बार अंजान होते हैं जिन्हें जानना वाकई हमारे लिए बहुत जरूरी है. 

कहा जाता है कि जो रोज एक सेब खाता है उसके घर कभी डॉक्टर नहीं आता. डॉक्टर भी कहते हैं कि सेब जरूर खाना चाहिए. बुखार के बाद आई कमजोरी को दूर करने के लिए भी सेब ही खाने की सलाह दी जाती है. लेकिन इस फल को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि सेब खाने से पहले उसके बीज को सावधानी जरूर हटा देना चाहिए क्योंकि यह पेट के अंदर जाते ही जहरीला हो जाता है और इससे जान जा सकती है.

विशेषज्ञों का कहना है कि बीज में अमिगडलिन नाम का एक तत्व होता है जो पेट के अंदर पाए जाने वाले एंन्जाइम के संपर्क में आते ही सायनाइड बनाने लगता है. हालांकि जरूरी नहीं है कि ऐसा हो. लेकिन अगर कभी साइनाइड बन जाता है तो यह इंसान की बीमार बना सकता है यहां तक कि उसकी मौत हो सकती है. 

आपको बता दें कि सायनाइड अब तक सबसे घातक जहर माना जाता है. पोटेशियम सायनाइड का तो आज तक कोई स्वाद ही नहीं बता पाया है. कई फलों के बीजों में अमिगडलिन पाया जाता है हालांकि इसके जानलेवा बनने के आशंका कम रहती है. फिर भी हमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. अब आप कभी भी सेब या ऐसा कोई फल जिसमें छोटे-छोटे बीज पाए जाते हैं तो उनको ठीक से जरूर हटा लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com