
Summer Food For Skin: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए पोषण बेहद ज़रूरी और महत्वपूर्ण माना जाता है. पोषण की कमी कई तरीके से शरीर में नजर आने लगती है और उन्हीं में से एक है स्किन. शरीर में विटामिन्स, मिनरल्स के साथ कई ज़रूरी पोषण की कमी स्किन (Skin Care Tips) पर साफ तौर पर नज़र आती है. शरीर के साथ-साथ स्किन को हेल्दी रखने और लंबे समय तक जवां रखने के लिए जरूरी है हेल्दी डाइट. क्योंकि हाई फैट डाइट न केवल सेहत बल्कि, स्किन पर उम्र को समय से पहले बूढ़ा दिखा सकती है. इसलिए अपनी डाइट में एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन, मिनरल से भरपूर फूड्स को शामिल करें, ताकि स्किन को हेल्दी और जवां रख सकें.
स्किन को चमकदार और जवां बनाने में मददगार है ये फूड्स-
1. आम-
आम में विटामिन-सी की अच्छी मात्रा होती है, जो आपके शरीर में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देने का काम, और स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. आम को आप मिल्कशेक, दूध, और फल के रूप में खा सकते हैं.

2. नारियल पानी-
गर्मियों के दिनों में नारियल पानी को सेहत और सुंदरता दोनों के लिए ही गुणकारी माना जाता है. नारियल पानी में विटामिन बी2, बी3 और सी पाया जाता है, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है.
3. टमाटर-
टमाटर में विटामिन-सी अच्छी खासी मात्रा में पाया जाता है. टमाटर न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने बल्कि, शरीर और स्किन को भी हेल्दी रखने में मदद कर सकता है.
4. तरबूज-
गर्मियों के मौसम में आने वाले तरबूज को स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन-ए और सी से भूरपूर ये फल स्किन को हाइड्रेट और हेल्दी रखने में मदद कर सकता है.
पीरियड में यौन संबंध बनाना ठीक या ग़लत... Expert Explain
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Aloo Bhindi Ki Sabzi: स्वादिष्ट मील के लिए झटपट बनाएं आलू भिंडी की सब्जी
Sabudana Dal Khichdi: ब्रेकफास्ट के लिए झटपट बनाएं यह टेस्टी साबूदाना दाल खिचड़ी
Sattu For Summer: गर्मियों में रोजाना करें इस देसी ड्रिंक का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
Makhana Health Benefits: वजन, स्ट्रेस, कमजोरी समेत मखाना खाने के 8 अद्भुत फायदे
Mango-Apple Sharbat: गर्मियों के लिए कैसे बनाएं फ्लेवरफुल एप्पल ट्विस्ट के साथ मैंगो शरबत, यहां देखें रेसिपी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं