विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

Aloe Vera Facial: करवा चौथ पर बिना पैसे खर्च किए पाएं पार्लर जैसा ग्लो, एलोवेरा से यूं करें फेशियल

Aloe Vera Facial: आज हम आपको एक ऐसा होममेड फेशियल बताने जा रहे हैं जिसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है. आप बस आसान स्टेप्स में एलोवेरा की मदद से फेशियल कर सकती हैं.

Aloe Vera Facial: करवा चौथ पर बिना पैसे खर्च किए पाएं पार्लर जैसा ग्लो, एलोवेरा से यूं करें फेशियल
Aloe Vera Facial: करवा चौथ पर पाएं पार्लर जैसा निखार, एलोवेरा से ऐसे करें फेशियल.

करवा चौथ से पहले महिलाएं ढेर सारी तैयारियां करती हैं. सबसे सुंदर आउटफिट से लेकर बेहद खूबसूरत गहनों तक हर चीज परफेक्ट हो इसके लिए लंबी प्लानिंग की जाती है. यही नहीं चेहरे पर निखार आए इसके लिए पार्लर जाकर महिलाएं हजारों रुपए खर्च करने से भी पीछे नहीं हटतीं, पर कई बार इतने पैसे खर्च करने के बावजूद वैसा ग्लो नहीं मिलता जैसा उम्मीद होती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा होममेड फेशियल बताने जा रहे हैं जिसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है. आप बस आसान स्टेप्स में एलोवेरा की मदद से फेशियल कर सकती हैं. इससे आपके चेहरे को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और करवाचौथ पर आपका चेहरा बिल्कुल चांद जैसा चमकेगा. तो चलिए  आपको बताते हैं एलोवेरा से कैसे स्टेप बाय स्टेप आप  फेशियल कर निखार पा सकती हैं.

करवा चौथ पर घर पर ऐसे करें फेशियल-  

1. क्लींजिंग से करें शुरूआत 

फेशियल की शुरूआत हमेशा क्लींजिंग से की जाती है. ऐलोवेरा एक क्लीजिंग एजेंट है जिसे आप अपने चेहरे की गदंगी को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. क्लींजिंग करने के लिए सबसे पहले ऐलोवेरा जेल को एक कटोरी में निकाल लीजिए और फिर कटोरी में थोड़ी सी हल्दी मिला दीजिए. दोनों को मिक्स कर लें और स्किन पर लगा लें. स्किन पर मसाज करने के कुछ देर बाद चेहरे को गीले टीश्यू से पोछ लें. 

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर बनाएं कुट्टू मेवा चॉकलेट, बच्चों से लेकर बड़ों तक सबकी बन जाएगी फेवरेट

m533kkco

2. स्क्रबिंग करेगी डेड स्किन सेल्स का सफाया

स्क्रबिंग करने के लिए कॉफी, शहद और एलोवेरा का एक मिक्सचर बना लें. इस मिक्सचर को मिक्स करने के बाद इसे हल्के हाथों से अपनी स्किन पर अपलॉय करें. स्क्रबिंग से डेड स्किन सेल्स साफ होते है और चेहरा चमकने लग जाता है.

3. मसाज दिलाए आराम 

स्क्रबिंग और क्लीजिंग के बाद स्किन को आराम देने के लिए मसाज करें. स्किन के ग्लो के लिए मसाज एक इंपोर्टेट स्टेप है. मसाज के लिए ऐलोवेरा जेल और दही के साथ पपीते के पल्प को मिलाएं. इससे एक क्रीम तैयार होगी जिससे आप अपने चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें. मसाज करने के लिए बाद गुनगुने पानी से मुंह धो लें. 

Karwachauth Sargi: करवाचौथ की सरगी के लिए बनाएं ये खास सुपर टेस्टी पराठा, बेहद आसान है इसकी रेसिपी

3. स्टीम

स्किन के पोर्स को खोलने के लिए स्टीम लेना एक इंपोर्टेट स्टेप है. 3 से 5 मिनट तक भाप लें. यह आपके चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.

4. फेस पेक

फेशियल की सबसे लास्ट स्टेज फेस पेक होता है. इसके लिए आप एलोवेरा जेल, चंदन पाउडर, शहद और मलाई को अच्छे से मिक्स करें और सुखने तक इसे चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो सीरम अप्लाई करें. इससे स्किन टाइट होगी जो ग्लो के लिए बहुत जरूरी होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aloe Vera Facial, Karwa Chauth 2022 Facial, एलोवेरा से करें फेशियल, Aloe Vera Facial At Home, Skin Care, Karwa Chauth Facial
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com