Mango Leaves Benefits: आम को “फलों का राजा” कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पत्ते भी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं? स्वाद और पोषण से भरपूर ये पत्तों औषधीय गुणों का भंडार हैं जो शरीर को अंदर से स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. शुगर कंट्रोल, ब्लड प्रेशर संतुलन, वजन घटाने और पाचन को सुधारने में इन पत्तों की चाय का सेवन फायदेमंद माना जाता है. तो चलिए जानते हैं आम के पत्तों की चाय से आपको कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं?
Mango Leaf Tea Health Benefits
डायबिटीज: आम के पत्तों में मैंगिफेरिन नामक तत्व पाया जाता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है. सुबह खाली पेट आम के पत्तों की चाय पीने से इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ती है और डायबिटीज के रोगियों को फायदा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: Shubh Ratri: सोने से पहले रूटीन में शामिल कर लें लौंग का पानी, फायदे ही फायदे होंगे
वजन: अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो आम के पत्तों की चाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. यह मेटाबॉलिज्म को तेज करती है और फैट को बर्न करने में मदद करती है. इसका सेवन पेट को लंबे समय तक भर हुआ महसूस करवा सकता है, जिससे वजन को कंट्रोल में रखा जा सकता है.
पाचन: आम के पत्ते पेट के लिए भी बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. नियमित रूप से इन पत्तों की चाय का सेवन एसिडिटी, गैस, और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर रखने में मदद कर सकता है.जिन लोगों को पेट से जुड़ी दिक्कतें रहती हैं उनके लिए इस चाय का सेवन लाभदायक साबित हो सकता है.
दिल: आम के पत्तों की चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और पॉलिफेनॉल्स हार्ट को मजबूत बनाते हैं. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम किया जा सकता है.
Watch Video:
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं