विज्ञापन
This Article is From May 26, 2023

ऐसे कौन नूडल्स खाता है भाई, बाउल के ऊपर रख दी ऐसी अजीव चीज, आप ही बताएं इसे खाएं कैसे

लोगों ने रेस्तरां की इस पोस्ट पर रेमन के इस नए ऑफबीट बाउल को लेकर जमेदार कमेंट्स किए हैं.

ऐसे कौन नूडल्स खाता है भाई, बाउल के ऊपर रख दी ऐसी अजीव चीज, आप ही बताएं इसे खाएं कैसे
रेमन डिश का एक कटोरा जो वायरल हो रहा है.

एक ताइपे रेमन रेस्तरां ने विशाल आइसोपोड्स को नूडल्स के कटोरे को ऊपर रख दिया. ये एक रहस्यमय 14-पैर वाला समुद्र का प्राणी है और इस डिश की तस्वीरें पूरी दुनिया में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रेस्त्रां का नाम रेमन बॉय नूडल बार है, जो ताइपे के झोंगशान जिले में स्थित है.

रेस्तरां ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिमिटेड-एडिशन डिश की घोषणा की, ये एक विशाल आइसोपोड है जिसे द बिग किंग पॉड्स "के रूप में जाना जाता है." साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, "14-पैर वाले ये जीव समुद्र की सतह से 500 मीटर (1,640 फीट) या उससे अधिक नीचे पाए जाते हैं. ये जीव काऊशुंग के साउथ-वेस्ट में डोंगशा द्वीप के आसपास के पानी से निकाले गए थे."

एलोवेरा को इन चीजों के साथ मिलाकर करें सर पर मसाज, कुछ ही दिनों में दिखेगा जादुई असर बाल होंगे काले,लंबे और घने

स्वाद के साथ इसे खाने का तरीका बताते हुए नूडल बार ने लिखा, "इसे संभालना आसान है, पेट की थैली की आंतों को हटा दें, ग्लैंड को खाने के लिए रखा जा सकता है. इसे भाप में पकाया जाता है. सफेद मांस वाला हिस्सा लॉबस्टर और केकड़े की तरह स्वाद वाला होता है. येलो ग्लैंड का स्वाद क्रीम जैसा होता है. ऑलओवर टेस्ट की बात करें तो ये मीठा होता है! हालांकि लॉबस्टर और क्रेव चबाने जितना ठोस नहीं है.

बॉयफ्रेंड करता था रेस्टोरेंट में ये हरकत, महिला ने बिल चुकाने से किया इनकार, लोग बोले - ब्रेकअप कर लो

कैसे बनाएं नर्म नर्म रागी रोटी How To Make Ragi Roti at Home

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: