![इतने हजार रुपये लीटर है बिकता इस जानवर का दूध, इन बीमारियों के लिए है औषधि के समान इतने हजार रुपये लीटर है बिकता इस जानवर का दूध, इन बीमारियों के लिए है औषधि के समान](https://c.ndtvimg.com/2024-09/rp4djkb8_milk_625x300_12_September_24.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Donkey Milk Benefits In Hindi: दूध का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. दूध को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए भी जाना जाता है. आमतौर पर हम सभी गाय या भैंस का दूध पीते हैं. डेंगू जैसे मामलों में बकरी का दूध भी पीने की सलाह दी जाती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक जानवर ऐसा भी है जिसके दूध की कीमत हजारों में है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. हम गधी के दूध की बात कर रहे हैं. गधी के दूध का भाव 7000 रुपये लीटर से भी ज्यादा है. गधी के दूध से कई बड़ी बीमारियों को दूर करने में मदद मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं गधी के दूध से होने वाले फायदे.
गधी का दूध पीने के फायदे- (Gadhi Ka Doodh Pine Ke Fayde)
1. सुंदरता-
गधी के दूध को सुंदरता बढ़ाने के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है. इस दूध का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है.
2. पाचन-
गधी के दूध में प्रोटीन, एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, ये पेट में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं जिससे पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2021-10/5n82dto_digestion_625x300_11_October_21.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
3. ब्लड शुगर-
हाल के शोध बताते हैं कि गधी के दूध में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर, ब्लड सर्कुलेशन और सूजन जैसी समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं.
4. एलर्जी-
जो लोग लैक्टोज इनटॉलेरेंस की समस्या से पीड़ित हैं और गाय या भैंस का दूध नहीं पी पाते हैं वो इस दूध को पी सकते हैं.
कैसे बनाएं बाजरा खिचड़ी रेसिपी। Bajre Ki Khichdi Recipe
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं