विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2022

शाम की चाय के साथ पेयर करने के लिए बनाएं ये पांच क्विक एंड इजी साउथ इंडियन स्नैक

हम इन स्नैक्स के बीच बारी.बारी से बात करते रहते हैं और सच कहूं तो ये कितने ही स्वादिष्ट क्यों न हों, एक ही तरह के स्नैक्स को बार.बार खाने से बोरियत हो सकती है, मगर  हमारी चाय स्थिर होनी चाहिए.

शाम की चाय के साथ पेयर करने के लिए बनाएं ये पांच क्विक एंड इजी साउथ इंडियन स्नैक

काम से ब्रेक लेने के लिए एक कप गर्मागर्म चाय का मजा लेने से बेहतर और कोई तरीका नहीं हो सकता है. अगर हम चाय के समय के स्नैस के बारे में सोचते हैं, तो आमतौर पर हमारे दिमाग में कोई ‘फ्राइड स्नैक' ही आता है. पकौड़ा, समोसा, भजिया और आलू टिक्की . हम इन स्नैक्स के बीच बारी.बारी से बात करते रहते हैं और सच कहूं तो ये कितने ही स्वादिष्ट क्यों न हों, एक ही तरह के स्नैक्स को बार-बार खाने से बोरियत हो सकती है, मगर  हमारी चाय स्थिर होनी चाहिए. तोए हमारे स्पेशल टी टाइम में कुछ नयापन लाने के लिए, हम आपके लिए इंस्टेंट साउथ इंडियन स्नैक्स की एक सूची लेकर आए हैं. जिसमें मखाना डोसा, मुरमुरे इडली और काफी कुछ. स्वादिष्ट होने के साथ-साथ ये स्नैक्स काफी हेल्दी भी होते हैं. तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं, आइए लिस्ट के साथ शुरू करें!

Dussehra 2022: यहां जानें दशमी की तिथि, समय और महत्व और पांच मिठाइयों के साथ मनाएं त्योहार
 

यहां 5 साउथ इंडियन स्नैक्स हैं जिन्हें आपको जरूर आज़माना चाहिएः

1. इंस्टेंट ब्रेड डोसा-हमारा रेकमेडेशन

आइए लिस्ट की शुरुआत उस रेसिपी से करें जो सबसे आसान है. हम आपके लिए एक क्विक डोसा रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे किसी और चीज से नहीं बल्कि ब्रेड बनाया जा सकता है! जी हां, आप ब्रेड से सिर्फ 5 मिनट में क्विक एंड इजी डोसा बना सकते हैं. यहां रेसिपी देखेंः

2. ब्रेड मेदु वड़ा

जैसा कि नाम से पता चलता है, ये ब्रेड और कुछ अन्य बहुत ही बुनियादी सामग्री से बनने वाली कम्पलीट डिश है और यकीन मानिए, ब्रेड मेदु वड़ा का स्वाद आम वड़ों से मिलता-जुलता होता है, इसलिए आपको स्वाद में शायद ही कोई अंतर नजर आएगा. यहां रेसिपी देखें.

medhu vada

3 मखाना डोसा

एक स्वादिष्ट डोसा के बिना कोई भी साउथ इंडियन लिस्ट कभी पूरी नहीं होती है. यहां हम आपके लिए एक डोसा रेसिपी लेकर आए हैं जिसमें खमीर की जरूरत नहीं होती है और यह काफी समय बचाता है. इसे तैयार करने के लिए, आपको सिर्फ बुनियादी सामग्री जैसे मखाना, बेशक, दही, नमक और कुछ चीजे चाहिए. रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

crs7q4h

4. मुरमुरा इडली

अपनी लिस्ट में एक और क्विक एंड इजी साउथ इंडियन रेसिपी जोड़ने के लिए. यहां हम आपके लिए एक स्वादिष्ट मुरमुरा इडली लेकर आए हैं! अगर आप यह मुरमुरा इडली रेसिपी ट्राई करते हैं, तो इसे सांबर और चटनी के साथ पेयर करना न भूलें! यहां रेसिपी देखेंः

5. पोहा अप्पम

अंत में, हमने अप्पम बनाने का एक आसान तरीका ढूंढ लिया है. घर पर आसानी से उपलब्ध मूल सामग्री के साथए आप स्वादिष्ट अप्पम को सिर्फ 10 मिनट में बना सकते हैं. यहां क्लिक करें.

अपने अगले टी टाइम स्नैक के रूप में इन व्यंजनों को आजमाएं और हमें बताएं कि आपको यह कैसे लगे.

प्रेशर कुकर में कैसे बनाएं तरी वाली आलू की सब्जी-Video Inside
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com