What to Eat for Dinner to Lose Weight: अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो सिर्फ डाइट प्लान और जिम में पसीना बहाने से ही सबकुछ नहीं होगा. इसके लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल में कुछ चीज़ें और शामिल करनी होंगी. जैसे कि कुछ फूड जो आपके वजन को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि वजन कम करने के लिए डिनर को अवॉइड कर देना चाहिए. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी न करें इससे आपका वजन कम होने की बजाय और बढ़ जाएगा. जब आप डिनर नहीं करेंगे तो देर रात भूख लगने पर हाई कैलोरी के फूड का सेवन करने से भी परहेज नहीं करेंगे. वजन कम करने के लिए घरेलू उपाय आप अक्सर तलाशते होंगे, लेकिन एक बड़ा सच यह है कि इसके लिए अगर कोई घरेलू उपाय है तो वह यह कि वजन कम करने के लिए भोजन को संतुलित करें. वजन कम कैसे करें यह सवाल अगर आपको अक्सर परेशान करता है, तो वजन कम करने के सबसे उत्तम उपाय यह होगा कि आप अपनी डाइट में कुछ अच्छे बदलाव करें. तो चलिए हम आपको देते हैं कुछ आसान टिप्स...
वजन कम करना है तो रात को खाएं ये 5 फूड (What to Eat for Dinner to Lose Weight)
1. वजन घटाने में मददगार है ग्रीन टी
वजन कम करना है तो ग्रीन टी पीना शुरू कर दीजिए. ये तेजी से वजन घटाने में मदद करती है. इसके अंदर ईजीसीजी मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करता है. रात
को सोने से पहले ग्रीन टी का सेवन जरूर करें.
रात में दूध पीना पुरुषों के लिए होता है इतना फायदेमंद
2. वजन घटाने में मददगार है ब्रॉकली
अपने डाइट प्लान में ब्रॉकली को जरूर शामिल करें. और खासकर वो लोग बढ़ते वजन से परेशान हैं. इन्हें ब्रॉकली को कच्चा ही खाना चाहिए. इसका इस्तेमाल आप सलाद के रूप में करते हैं तो इससे वजन बढ़ना रुक जाता है.
3. वजन घटाना है तो डिनर के बाद खाएं चेरी
रात को डिनर के बाद चेरी खाने से जहां आपको अच्छी नींद आएगी वहीं इसको खाने से वजन भी कम होता है. चेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट से आपके पेट की सूजन भी कम होती है.
Weight Loss Tips: किसने कहा रात में खाने से होते हैं मोटे, ये खाओगे तो शर्तिया कम होगा वजन...
4. बादाम करेगा फैट बर्न
वजन कम करने के लिए अपने डाइट प्लान में बादाम को शामिल करें. बादाम में जहां एक ओर ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं साथ ही इसमें मौजूद प्रोटीन आपकी मसल्स को भी रिपेयर करता है. इसके अलावा ये फैट करने में भी बेहतरीन असर दिखाता है. इसके अलावा कच्चे नट्स को भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. वजन घटाना है तो डिनर के बाद खाएं उबले अंडे
उबले अंडे खाने से जहां एक ओर प्रोटीन मिलता है वहीं दूसरी ओर इससे फैट भी बर्न करने में मदद मिलती है. वजन कम करने की ख्वाहिश है तो अंडे को डिनर में शामिल कर सकते हैं.
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें.
ये भी पढ़ें -
Weight Loss: प्रोटीन से भरपूर ये सब्जियां घटायेंगी वजन, कम करेंगी बैली फैट
Weight Loss: क्या केला खाने से बढ़ता है वजन? यहां है जवाब
Soups For Weight Loss: वेट लॉस प्रोग्राम में इन रेसिपी को जरूर एड करना चाहेंगे आप
10 Dates Benefits: हड्डियों की मजबूती से लेकर त्वचा की खूबसूरती तक खजूर के 10 फायदे
Garam Masala Benefits: मसालों का यह लजीज मेल आपकी सेहत के लिए भी है फायदेमंद
Natural Lip Scrubs: फटे होंठों से छुटकारा दे सकते हैं ये स्क्रब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं