विज्ञापन
This Article is From May 13, 2022

गोवा में गर्मियों को करना है बीट, तो समंदर किनारे ट्राई करें ये कॉकटेल्‍स...

Cocktails In Summer: आमतौर पर जब हम बीच पर जाते हैं तो हाथों में ड्रिंक लेकर समुद्र को देखते हुए आराम करने का मन करता है. ऐसे में यदि आप भी गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ कॉकटेल्स बता रहे हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं.

गोवा में गर्मियों को करना है बीट, तो समंदर किनारे ट्राई करें ये कॉकटेल्‍स...
Cocktails In Summer: ये कॉकटेल्स आपको गर्मियों को बीट करने में भी मदद करेंगे.

गोवा भारत में सबसे पॉपुलर हॉलिडी डेस्टिनेशन में से एक है. देशभर के लोग गर्मी में गोवा जाकर हॉलीडे स्पेंड करना पसंद करते हैं. यहां खूबसूरत बीच और ऐतिहासिक चर्चों के अलावा काफी कुछ मिलता है. काफी कुछ में यहां हम बात कर रहे हैं फूड और कॉकटेल की. आमतौर पर जब हम बीच पर जाते हैं तो हाथों में ड्रिंक लेकर समुद्र को देखते हुए आराम करने का मन करता है. ऐसे में यदि आप भी गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ कॉकटेल्स बता रहे हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं. ये कॉकटेल्स आपको गर्मियों को बीट करने में भी मदद करेंगे.

मोजिटो विद अ ट्विस्ट
मोजिटो एक बहुत ही सामान्य कॉकटेल है जो आपको लगभग हर रेस्टोरेंट में मिल जाएगा. लेकिन गोवा में आपको मोजिटो विद अ ट्विस्ट ट्राई करना चाहिए. इसमें आपको पुदीने के पत्तों के बजाय कुचला हुआ हरा धनिया मिलेगा. गोवा की चिलचिलाती गर्मी को मात देने में ये काफी मददगार है. इसमें चाट मसाला भी मिलाया जाता है जिससे इसका स्वाद काफी ज्यादा बढ़ जाता है.

nj2q9alo



प्लम बेलिनी
अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो जब आप गोवा में प्लम बेलिनी पी सकते हैं. यह ड्रिंक एक अलग स्वाद देता है जो ह्यूमिड वेदर के लिए एकदम सही है. यह रिफ्रेशिंग समर कॉकटेल पॉपुलर पीच बेलिनी का एक वैरिएंट है.

समर अब्रॉड
समर अब्रॉड ऐसी ड्रिंक है जो आपको रिफ्रेश कर देगी. खीरा और पुदीने के मिश्रण वाला यह कॉकटेल आपको गोवा के उमस भरे मौसम से तुरंत राहत दिलाएगा.

वाटरमेलन मार्गरिटा
रेस्तरां में कई तरह के मार्गरीटा मिलते हैं, लेकिन आपको गोवा में वाटरमेलन मार्गरिटा जरूर ट्राई करना चाहिए. इस ड्रिंक को सही तरीके से बनाना बहुत जरूरी है, क्योंकि किसी भी चीज के कम और ज्यादा होने से इसका स्वाद बदल जाता है.

तेजी से घटाना है वजन, सुबह भूलकर भी न करें ये गलतियां | Common Mistakes When Trying to Lose Weight

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com